उत्तराखंड

uttarakhand

'टाइगर के घर' में सतपाल महाराज देंगे दखल, कॉर्बेट में मोदी ट्रेल खोलने की तैयारी

By

Published : Aug 13, 2019, 12:59 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 1:13 PM IST

Man Vs Wild कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जिम कॉर्बेट नेशलन पार्क में शूटिंग की. इस दौरान पीएम मोदी जिन-जिन जगहों पर गये, वहां अब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मोदी ट्रेल खोलने की बात कही, जिससे मानव और वन्यजीवों में संघर्ष बढ़ सकता है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

देहरादून: डिस्कवरी चैनल पर आए Man Vs Wild कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने जंगलों को बचाने और वन्यजीवों के इलाके में दखलअंदाजी न करने का संदेश दिया है, लेकिन अब प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जिम कॉर्बेट पार्क में मोदी ट्रेल खोलने की बात कही है. जिसके बाद पर्यटक उन सभी जगहों पर जा पाएंगे, जहां पीएम मोदी शूट के दौरान गये हैं.

सतपाल महाराज बताते हैं कि जिन स्थानों पर Man Vs Wild कार्यक्रम शूट किया गया है, उसे ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर विकसित किया जाएगा. साथ ही उन जगहों को पर्यटन से जोड़ते हुए वहां ट्रेल बनाया जाएगा, लेकिन पर्यटन मंत्री ने प्रधानमंत्री की उस बात पर शायद गौर नहीं किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़खानी और दखलअंदाजी बेहद घातक साबित हो सकती है.

जिम कॉर्बेट में खुलेगा मोदी ट्रेल.

पढे़ं-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग जारी, कई अहम मुद्दों पर फैसला संभव

महाराज ने कहा कि वे खुद वन मंत्री से मिलकर मोदी ट्रेल की शुरुआत करेंगे, जिन रास्तों पर प्रधानमंत्री मोदी चले थे, उन रास्तों को लोगों के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी केदारनाथ आये थे, तो यहां की गुफाओं की डिमांड बढ़ गई थी. उसी तरह से मोदी ट्रेल भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी. जिससे जिम कॉर्बेट पार्क का भी खूब प्रचार-प्रसार होगा.

यह बात सच है कि प्रधानमंत्री जिस स्थान पर जाते हैं वो दुनियाभर में सुर्खियों में आ जाता है. लेकिन जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक की बेतरतीब आमद वन्यजीवोंके रहन-सहन में खलल डाल सकती है. जिससे मानव और वन्य जीव संघर्ष का खतरा पैदा हो सकता है.

Intro:एक्सक्लुसिव.....


मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जंगलों को बचाने और वन्य जीव जंतुओं के एनवायरमेंट में दखलअंदाजी कम करने के लिए मानव जगत को संदेश दिया है लेकिन उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर बात करते हुए कहा कि बहुत जल्द उत्तराखंड सरकार मोदी ट्रेन को आगे बढ़ाएगी और जिस स्थान पर कार्यक्रम को शूट किया गया है वह ऐतिहासिक धरोहर के तौर पर विकसित किया जाएगा।



Body:और उस जगह को पर्यटन से जोड़ते हुए उन तमाम स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैन वर्सेस वाइल्ड कार्यक्रम की शूटिंग की थी, लेकिन पर्यटन मंत्री ने प्रधानमंत्री की उस बात पर गौर नहीं फरमाया है जहां उन्होंने कहा है कि प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़खानी पर्यावरण जीव जन्तु के क्षेत्रो और रहन-सहन में दखलअंदाजी बेहद घातक साबित हो सकता है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रकृति से जोड़ा है। और कहा कि प्रकृति के अंदर आइए और इसकी रक्षा कीजिए। और वो खुद वन मंत्री से मिलकर मोदी ट्रेल की शुरुआत करेंगे। क्योकि जिस रास्ते पर प्रधानमंत्री मोदी चले थे, उस रास्ते पर लोग चलना चाहेंगे। और वो वादियां और क्षेत्र देखना चाहेंगे और नदी भी पर करना चाहेंगे। और पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल को आगे बढ़ाएंगे और पर्यटन के भीतर लाएंगे। यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है इससे जिम कॉर्बेट पार्क का बड़ा प्रचार- प्रसार होगा। और अब अच्छे दिन हमारे आ रहे है। इसके साथ ही पार्क की त्रुटियों को भी ठीक किया जाएगा। और सभी सैलानियों के स्वागत करेंगे। साथ ही कहा जिम कार्बेट पार्क मोदी ट्रेल बनेगा। जिस तरह से केदारनाथ आये थे जिस वजह से जितने भी केव है उनके डिमांड बढ़ गए है। और मोदी ट्रेल पर लोग चलेंगे, स्कूली बच्चे आएंगे, फ़ैमिली आएंगे। और जो प्रधानमंत्री ने देखा वो देखेंगे लोग।

बाइट - सतपाल महाराज, पर्यटन मन्त्री

यानी उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अति उत्साह में इस प्रकार का बयान जारी किया है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार कभी भी सहमत नहीं हो सकती है। यह बात सच है कि प्रधानमंत्री जिस स्थान पर जाते हैं वह दुनिया भर में सुर्खियों में आ जाता हूं। लेकिन जिम कॉर्बेट पार्क में पर्यटक की बेतरतीब आमद, वन्य जीव जंतुओं को और उनके रहन-सहन में खलल डाल सकती है जिससे मानव और जीव का संघर्ष पैदा हो सकता है।





Conclusion:
Last Updated : Aug 13, 2019, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details