उत्तराखंड

uttarakhand

Ludhiana Cash Van Robbery: रातों-रात अमीर बनने के सपने ने पहुंचाया जेल, पति-पत्नी ने रिश्तेदारों संग कर डाली ₹8.49 करोड़ की लूट, अरेस्ट

By

Published : Jun 17, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:49 PM IST

पंजाब के लुधियाना में 8.49 करोड़ की लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी मनदीप कौर और उसके पति को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अभी तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 5.75 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनःपंजाब पुलिस ने शनिवार (17 जून) को उत्तराखंड से 8.49 करोड़ रुपये की लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 'केज द क्वीन बी' अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने दंपति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही पुलिस ने उनके साथी को भी गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस को शक था कि मनदीप और उसका पति नेपाल भाग गए हैं. इससे पहले पुलिस ने 6 आरोपियों मनजिंदर सिंह मणि, मनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और नरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

दरअसल, पिछले हफ्ते लुधियाना शहर में स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय में 8.49 करोड़ रुपये की पंजाब की सबसे बड़ी लूट के पीछे मास्टरमाइंड और एक महिला नेतृत्व वाले गिरोह के बीच 'लव एंगल' की बात सामने आई है. इसमें महिला का सपना रातों रात अमीर बनने का था. सभी 10 आरोपी का आपसी रिश्ता काफी करीब का है. कथित लुटेरों के गिरोह का नेतृत्व मनदीप कौर कर रही थी. जबकि पति और चचेरे भाई को भी लूट में शामिल किया गया था. इसके अलावा एक अन्य मास्टरमाइंड मनजिंदर सिंह मणि, जो सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड में चार साल से कार्यरत है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

तीन दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर लुधियाना पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया था कि, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि अपराध करने का मकसद रातों-रात अमीर बनना था. सिद्धू ने मीडिया को जब्त नोटों के बंडल दिखाते हुए कहा कि मनदीप कौर और मनजिंदर मणि के बीच काफी नजदीकियां नजर आती हैं. कौर को विदेश जाने के लिए पैसों की जरूरत थी. पुलिस ने पंजाब से ताल्लुक रखने वाले संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) प्रणाली का इस्तेमाल किया. सिद्धू ने कंपनी पर नकदी की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया.

ये है पूरा मामला:10 जून को लुधियाना में राजगुरु नगर के समीप सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय से 8.49 करोड़ रुपयों को कैश वैन समेत लूटा गया था. सुबह-सुबह महिला समेत 10 हथियारबंद बदमाश कंपनी के कार्यालय में घुसकर पांच कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8.49 करोड़ रुपयों को उनकी ही कैश वैन में डालकर फरार हो गए थे. इसके बाद उन्होंने वैन को मुल्लांपुर के पास छोड़ दिया था. इस मामले में पहले पुलिस ने 60 घंटे से भी कम समय में 10 आरोपियों में से पांच मुख्य संदिग्धों को पकड़ लिया गया था.
(इनपुट: आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंःLudhiana Cash Van Robbery: पुलिस का खुलासा- 7 नहीं 8.49 करोड़ की हुई लूट, हिरासत में तीन संदिग्ध

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details