उत्तराखंड

uttarakhand

गजब! उत्तराखंड में एक पुलिसकर्मी से ज्यादा कैदी पर हो रहा खर्च, 5284 शिक्षकों के पद भी खाली

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 6:50 PM IST

Uttarakhand Assembly Monsoon Session उत्तराखंड में एक कैदी पर पुलिसकर्मी से ज्यादा खर्च हो रहा है. उत्तराखंड में एक पुलिसकर्मी को रोजाना 56 रुपए का भोजन भत्ता मिल रहा है, जबकि एक कैदी पर रोजाना 100 रुपए खर्च हो रहा है. इसके अलावा उत्तराखंड में रेगुलर टीचर से गेस्ट टीचर बेहतर रिजल्ट दे रहे हैं. सूबे में 5,284 शिक्षकों के पद भी खाली चल रहे हैं. इसकी जानकारी सदन की कार्यवाही के दौरान सामने आई. Policemen Salary Allowances Uttarakhand

Uttarakhand Assembly Monsoon Session
उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र

देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. आज तीसरे दिन की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने कई सवाल पूछे. जिसमें पुलिसकर्मियों के वेतन भत्ते, गेस्ट टीचर को नियमित करने, अघोषित बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को उठाया गया. जिस पर सदन में जवाब दिया गया है. खास बात ये रही है कि उत्तराखंड में एक कैदी पर पुलिसकर्मी से ज्यादा खर्च होने की बात भी सामने आई.

उत्तराखंड में पुलिसकर्मी से ज्यादा कैदी पर खर्चःदरअसल, हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने पुलिसकर्मियों के वेतन भत्तों से जुड़ा मामला उठाया. जिसमें उन्होंने कहा कि हर विषम परिस्थियों में पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि उत्तराखंड में एक पुलिसकर्मी को रोजाना 56 रुपए भोजन भत्ता दिया जा रहा है. जबकि, एक कैदी पर सरकार रोजाना 100 रुपए खर्च कर रही है.

विधायक उमेश कुमार ने सदन में कहा कि प्रदेश के पुलिसकर्मियों के भोजन भत्ते और 4600 ग्रेड पे को बढ़ाया जाए. वहीं, इसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों के लिए चलने वाली तमाम योजनाओं और प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी.
ये भी पढ़ेंःसदन में उठा 'बेलगाम ब्यूरोक्रेसी' का मुद्दा, स्पीकर बोलीं- चेहरा पसंद हो या ना हो, व्यवहार ठीक रखना होगा, CS को किया तलब

उत्तराखंड में रेगुलर टीचर से गेस्ट टीचर दे रहे बेहतर रिजल्टःवहीं, नियम 58 के तहत कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने गेस्ट टीचर को नियमित करने और कलस्टर स्कूल बंद करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि नियमित शिक्षक से ज्यादा बेहतर रिजल्ट गेस्ट टीचर ने दिया. जिस पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जवाब दिया.

मंत्री रावत ने कहा कि एनईपी (NEP) यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों से बेहतर है. उत्तर प्रदेश ने जहां 35 बच्चों पर एक शिक्षक हैं तो वहीं उत्तराखंड में 16 बच्चों पर एक शिक्षक है. सरकार सभी से बात करेगी. प्रधान, अभिभावक की सहमति से हर ब्लॉक में एक आदर्श विद्यालय बनेगा.

उत्तराखंड में 5284 शिक्षकों के पद खालीःवहीं, धन सिंह रावत ने कहा कि इस आदर्श विद्यालय पर 20 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की धनराशि खर्च होगी. राज्य में 58 हजार 900 से ज्यादा शिक्षकों के पद हैं. जबकि, विभिन्न विद्यालयों में 5284 शिक्षकों के पद खाली हैं. कई मामले ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले कोर्ट में लंबित हैं. जूनियर हाईस्कूल में पदोन्नति से शिक्षकों की भर्ती होनी है. जिस पर विभाग ने अधियाचन दिया है.

बिजली कटौती का मामला सदन पर जोरशोर से उठाःइसके अलावानियम 58 में कांग्रेस विधायक गोपाल राणा, ममता राकेश, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक आदेश चौहान ने अघोषित बिजली कटौती का मामला उठाया. विपक्षी विधायकों ने कहा सदन की कार्यवाही रोक कर इस विषय पर चर्चा कराई जाए.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में विभागों ने सैकड़ों करोड़ का नहीं दिया हिसाब! CAG रिपोर्ट से अफसरों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बिजली कटौती के चलते शहर और ग्रामीण दोनों जगहों पर जनता परेशान हैं. छात्र से लेकर किसान बेहाल हैं. बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाएं घट रही हैं. विपक्ष ने सरकार पर अघोषित विद्युत कटौती का आरोप भी लगाया. विपक्ष का कहना था कि ऊर्जा प्रदेश का नारा सार्थक नहीं हो पा रहा है.

वहीं, संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विद्युत कटौती के आंकड़े रखे, लेकिन सरकार के आंकड़ों से विपक्ष संतुष्ट नजर नहीं आया. विपक्ष ने कहा सरकार बताए कि कोटद्वार में कितनी कटौती होती है? संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि अगस्त महीने में ग्रामीण क्षेत्र में रोजाना 23 घंटे 2 मिनट बिजली मिली. जबकि, शहरी क्षेत्र में 23 घंटे 36 मिनट बिजली मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details