उत्तराखंड

uttarakhand

पुलिस के लिए गुत्थी बने चाय बगान में मिले दो शव, पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 6:28 PM IST

dead body in vasant vihar tea garden चाय बगान में मिले महिला और रिटायर्ड फौजी के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसमें पता चला कि दोनों की मृत्यु इंटरनल चोटों के कारण हुई है. ये चोटें किसी भारी सर्फेस के आब्जेक्ट से टकराने के कारण सम्भव हैं. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Dead body of woman in Dehradun tea garden

देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के चायबागान में रविवार को दो शव मिले. जिसमें एक शव 40 वर्षीय रिटायर्ड फौजी संदीप मोहन श्रीवास्तव, दूसरा शव 37 वर्षीय महिला हेमलता का था. पुलिस प्रथम दृष्टया में शरीर पर लगी चोटों के आधार पर किसी वाहन से टक्कर से मौत होने की आशंका जता रही थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर जानकारियां जुटाई. इसके साथ ही मोबाइल नंबरों की सीडीआर को चेक किया गया. जिसमें दोनों का कोई सम्पर्क होना नहीं पाया गया. आज दोनों शवों की पोस्टमार्टम आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मृत्यु इंटरनल चोटों के कारण हुई है. ये चोटें किसी भारी सर्फेस के आब्जेक्ट से टकराने के कारण लगी हैं.

पुलिस के अनुसार अंबीवाला निवासी 40 वर्षीय रिटायर्ड सैनिक संदीप मोहन धस्माना प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह घर से जॉगिंग के लिए निकले. आमतौर पर वे 1 घंटे में घर लौट आते थे, लेकिन रविवार को जब 3 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी संदीप मोहन घर वापस नहीं आए तो परिजनों ने उन्हें फोन किया. जवाब न मिलने के कारण परिजन चिंतित हो गये. इसके बाद संदीप मोहन की पत्नी ने अपने पिता को फोन कर जानकारी दी. संदीप मोहन के पिता गांव वालों के साथ तलाशने के लिए चाय बागान की ओर निकले. दूर-दूर तक संदीप नजर नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन किया. उन्हें संदीप के लापता होने की जानकारी दी. रिश्तेदार ने पुलिस में किसी परिचित के माध्यम से संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की. जिसमें मोबाइल की लोकेशन दरू चौक के पास आई. परिजन और ग्रामीण दरू चौक पहुंचे. तलाश करने पर सिंचाई गुल के पास संदीप का मोबाइल और एक जूता पड़ा मिला. कुछ कदम की दूरी पर ही संदीप कश्यप भी गुल में पड़ा मिला. पास में एक महिला प्रेमलता का शव भी था.

पढे़ं-चीन में बढ़ते इन्फ्लूएंजा फ्लू का सीधा असर पड़ेगा विश्व व्यापार पर, घरेलू निर्यातकों ने जताई चिंता

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद थाना वसंत विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को गुल से बाहर निकालकर शिनाख्त कराने की कोशिश की. जिसमें महिला की पहचान हेमलता निवासी पितांबरपुर के रूप में हुई. पुलिस ने हेमलता के परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद पता चला कि हेमलता रोज सुबह एक कोठी में खाना बनाने जाती थी.

पढे़ं-रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और CS संधू, केंद्रीय मंत्री VK सिंह ने मंदिर में की पूजा

पुलिस ने घटना के संबध में जानकारी जुटानी शुरू की. पहले सीसीटीवी फुटेज को चेक किये गये. जिससे पता चला हेमलता रविवार सुबह 05ः18 बजे घर से काम करने के लिए निकली थी. यह उसकी रोज की दिनचर्या थी. संदीप मोहन भी रोज की तरह निकला था. सीसीटीवी में हेमलता पितांबर पुर मार्ग से परवल सड़क की तरफ आती हुई दिख रही है. संदीप मोहन भी अपने आवास अंबीवाला से परवल रोड की ओर मार्निग वॉक पर आता दिख रहा है.

आज 04ः30 से 07ः00 बजे तक पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास सभी पैदल आने जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों से पूछताछ की. पता चला की रविवार की सुबह 05ः50 और 05:55 बजे दो व्यक्तियों ने घटनास्थल पर सड़क के किनारे महिला के ब्राउन रंग के जूते पड़े हुये देखे. इससे साफ है की घटना सुबह 05:50 से पहले की है. पुलिस ने महिला की पैदल चलने की रफ्तार के बराबर महिला के घर से चल कर घटनास्थल के पास तक देखा. समय सुबह लगभग 05ः40 के करीब का होना पाया गया. घटना से पहले सीसीटीवी फुटेज में महिला के पीछे से आ रहे व्यक्ति की पहचान सुरेन्द्र चौधरी के रूप में हुई. सुरेंद्र हेमलता के घर के पास ही रहता है. वह रोज सुबह प्रिटिंग प्रेस में कार्य करने के लिए जाता है. सुरेंद्र ने बताया महिला उनके आगे-आगे पितांबरपुर सड़क से परवल तिराहा रोड तक गई. उसके बाद वह दरू चौक की तरफ मुड गया. हेमलता परवल रोड की तरफ नीचे मुड़ गई थी.

पढे़ं-दून नगर निगम की आखिरी बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार, सड़कों और चौक के नाम बलिदानियों के नाम पर रखा जाएगा

एसएसपी अजय सिंह ने बताया आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया. डाक्टरों ने बताया दोनों की मृत्यु इंटरनल चोटों के कारण हुई है. ये चोटें किसी भारी सर्फेस के आब्जेक्ट से टकराने के कारण सम्भव हैं. संदीप की कोई बाह्य चोट नहीं है. उसका लीवर डैमेज है. पेट में पूरा ब्लड भरा हुआ है. इंटरनल चोटें और इंटर्नल हेड इंजरी से मृत्यु हुई है. दोनों की मृत्यु ऐसी चोट से तत्काल होना बताया गया. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों की मौत किसी वाहन की टक्कर के कारण हुई है. पुलिस टीम द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details