उत्तराखंड

uttarakhand

15 साल से ऑटो ड्राइवर बन करते थे ड्रग्स तस्करी, 26 लाख की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 7:05 PM IST

राजधानी देहरादून में पुलिस के हत्थे दो ऐसे लोग चढ़े हैं, जो पिछले 15 सालों से ऑटो रिक्शा चलाने की आड़ में अवैध नशों की तस्करी कर रह (smack smuggling in dehradun) थे. दोनों आरोपी सगे भाई हैं और पुलिस को इनके पास से 26 लाख रुपए (smack of 26 lakh rupees in dehradun) की स्मैक बरामद हुई (arrested two real brothers with smack) है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. नशा तस्करों के निशाने पर स्कूल-कॉलेजों के छात्र होते हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून जिले से सामने आया (smack smuggling in dehradun) है. यहां पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस को 26 लाख 60 हजार रुपए की स्मैक बरामद हुई (smack of 26 lakh rupees in dehradun) है.

इस पूरे मामले का खुलासा देहरादून एसपी क्राइम विशाखा अशोक ने किया. उन्होंने बताया कि देहरादून के नहेरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो सगे भाइयों बबलू बेग और अशरफ बेग को किया गिरफ्तार (arrested two real brothers with smack). आरोपियों के पास से पुलिस को 265 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 लाख रुपए से ज्यादा है.

26 लाख की स्मैक के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार
पढ़ें- 45 लाख रुपए की चरस के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, खेत में खुद तैयार करता था माल

पुलिस ने बताया कि दोनों देहरादून में आटो चलाते हैं और इसी का आड़ में स्मैक की तस्करी किया करते थे. आरोपी यूपी के बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में बेचते थे. आरोपियों के निशाने पर स्कूल और कॉलेज छात्र होते थे. पुलिस ने बताया कि दोनों का नशा तस्करी में पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों इस काम के बड़े खिलाड़ी है. पुलिस अभी इनके नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details