उत्तराखंड

uttarakhand

नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

By

Published : Oct 25, 2020, 6:01 PM IST

रायवाला थाना के अंतर्गत छिद्दरवाला क्षेत्र से बीते 20 अक्टूबर को एक नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया है.

rishikesh news
आरोपी गिरफ्तार

ऋषिकेशः रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है.

नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक, बीते 20 अक्टूबर को छिद्दरवाला निवासी एक नाबालिग घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी. मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था.

ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ की ड्यूटी से बच रहे अधिकारी, मेडिकल लीव के नाम पर काट रहे मौज!

वहीं, मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दबिश दी. जिसके बाद पुलिस ने अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार किया. साथ ही नाबालिग को आरोपी के चंगुल से छु़ड़ाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं, आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details