उत्तराखंड

uttarakhand

ग्रामीणों के शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर यात्री, DM के आदेश पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

By

Published : Apr 23, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Apr 23, 2023, 12:05 PM IST

देहरादून के लाखामंडल में यात्री ग्रामीणों के शौचालय इस्तेमाल करने को मजूबर हैं. यहां पर स्थित सार्वजनिक शौचालय की हालत बेहद खस्ता है. शौचालय में गंदगी का अंबार है तो पानी की भी सुविधा नहीं है. वहीं, डीएम सोनिका सिंह संबंधित अधिकारियों को शौचालय में व्यवस्था दुरुस्त के निर्देश दे चुकी हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी काम नहीं हो पाया है.

toilet facility in Lakhamandal
लाखामंडल में ग्रामीणों के शौचालय

ग्रामीणों के शौचालय का इस्तेमाल करने को मजबूर यात्री.

देहरादूनः लाखामंडल में सार्वजनिक शौचालय की हालत बदतर है. जिससे चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह शौचालय पर्यटन विभाग ने तैयार किया है, लेकिन यहां अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है. यह जगह पांडवकालीन से जुड़ा होने की वजह से यहां काफी लोग आते हैं, लेकिन यहां शौचालय बंद होने की वजह से उन्हें परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है.

गौर हो कि चारधाम यात्रा में आने वाले कई यात्री लाखामंडल भी जाते हैं, लेकिन वहां पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय की हालत खराब है. न तो यहां साफ सफाई की व्यवस्था है न ही पानी की उचित व्यवस्था है. ऐसे में यात्रियों को स्थानीय लोगों के घरों पर बने शौचालयों पर निर्भर होना पड़ रहा है.

लाखामंडल स्थित शिव मंदिर कार्य विकास समिति के अध्यक्ष बाबूराम शर्मा का कहना है कि जौनसार बावर की धरोहर और पांडव नगरी लाखामंडल में करीब 8 साल पहले पर्यटन विभाग ने शौचालय का निर्माण किया था. जिसमें पानी का बिल ज्यादा आने की वजह से कनेक्शन काट दिया गया. जिस कारण सार्वजनिक शौचालय 8 सालों से बंद पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःChardham Yatra 2023: यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार में लगा जाम, ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम

उन्होंने कहा कि जो भी शिव नगरी लाखामंडल में यात्री आते हैं, उन्हें शौचालय की उचित व्यवस्था न होने की वजह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जौनसार बावर में आगामी बिस्सू पर्व का आगमन होने जा रहा है. जिसमें काफी संख्या में लोग वहां आते हैं. उन्होंने देहरादून डीएम से शौचालय में पानी का बिल माफ करने और पानी का कनेक्शन दोबारा संचालित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने का आग्रह किया है.

समिति का कहना है कि करीब एक हफ्ता पहले इस संबंध में देहरादून डीएम सोनिका सिंह को ज्ञापन सौंपा भी गया था. जिस पर डीएम सोनिका ने कालसी स्थित जल संस्थान के अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देशित किया था. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Last Updated :Apr 23, 2023, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details