उत्तराखंड

uttarakhand

भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया गया 'ऑपरेशन मुक्ति'

By

Published : Mar 23, 2021, 3:33 PM IST

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभियान का पहला चरण 1 मार्च से 15 मार्च तक चलाया गया था. इस अभियान के तहत भिक्षा मांगने, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने सहित इसी तरक के कार्यों में लगे कुल 1,438 बच्चों का सत्यापन किया गया. इसमें से कुल 735 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला किए जाने के लिए चिन्हित किया गया है.

dehradun
’’ऑपरेशन मुक्ति’’ अभियान

देहरादून: बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की रोकथाम के साथ अब उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा. इसके लिए डीजीपी द्वारा 30 मार्च से 1 अप्रैल तक 'ऑपरेशन मुक्ति' चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

अभियान का उद्देश्य विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के साथ Integrated Driveचलाकर प्रभावी Enforcementके माध्यम से बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति को प्रभावी ढंग से रोकथाम करना, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरुक करना, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना और उनके पुनर्वास के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना है. अभियान की थीम है'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें'व 'Educate a child'.

ये भी पढ़ें: जमकर हो रहा सरकारी पैसे का दुरुपयोग, CM के हेलीकॉप्टर से यूपी में घूम रहे BJP के नेता

देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में चार टीम (उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4) का गठन किया गया है, जिसमें से 1 टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की है. बाकी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा अभियान को चलाया जा रहा है. रेलवे में भी एक टीम (उपनिरीक्षक-1, आरक्षी-4)का गठन किया गया है. अभियान को तीन चरणों में चलाया जाएगा. प्रथम चरण 1 मार्च से 15 मार्च, दूसरा चरण 16 मार्च से 31 मार्च और तीसरा चरण 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हाउस टैक्स में फिर बढ़ी छूट, दून नगर निगम ने 31 मार्च तक दी मोहलत

इन जिलों में बच्चों का किया गया चिन्हीकरण

1-देहरादून में 480 बच्चों का सत्यापन किया गया, जिसमें 123 बच्चों को स्कूल में दाखिले के लिए चिन्हित किया गया है.
2-हरिद्वार जनपद में 283 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 153 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
3-उधमसिंह नगर जनपद में 249 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 182 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
4-नैनीताल जनपद में 167 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 50 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
5-चंपावत जनपद में 162 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 162 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
6-पौड़ी जनपद में 53 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 53 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
7-जीआरपी ने 18 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 02 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
8-उत्तरकाशी जनपद में 09 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें कोई भी बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण नही किया गया है.
9-अल्मोड़ा जनपद में 08 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 08 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.
10-चमोली जनपद में 06 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें किसी भी बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण नही किया गया है.
11-पिथौरागढ़ जनपद में 02 बच्चे सत्यापन किये गए, जिसमें 02 बच्चों को स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण किया गया है.

12-बागेश्वर जनपद में एक बच्चे सत्यापन किया,जिसमें स्कूल में दाखिला के लिए चिन्हीकरण नही किया गया है.
13-टिहरी में अभियान के दौरान कोई बच्चा नहीं मिला.
14-रुद्रप्रयाग में अभियान के दौरान कोई बच्चा नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:अजय भट्ट ने लोकसभा में की मांग, हल्द्वानी रेलवे क्रॉसिंग पर बने फ्लाईओवर ब्रिज

वहीं, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि अभियान का पहला चरण 1 मार्च से 15 मार्च तक चलाया गया था. इस अभियान के तहत भिक्षा मांगने, कूड़ा बीनने, गुब्बारे बेचने सहित इसी तरक के कार्यों में लगे कुल 1,438 बच्चों का सत्यापन किया गया. इसमें से कुल 735 बच्चों का विद्यालयों में दाखिला किए जाने के लिए चिन्हित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details