उत्तराखंड

uttarakhand

विधायकों की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार, बोले- आलाकमान लेगा अंतिम निर्णय

By

Published : Apr 16, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 6:14 PM IST

हरीश धामी ने प्रदेश में प्रभारी देवेंद्र यादव पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है. वहीं, हरीश धामी ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर दी है. हरीश धामी धारचूला से विधायक हैं और उनका कहना है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ना चाहते हैं.

MLA Harish Dhami offers to vacate seat for CM Dhami
हरीश धामी की सीट छोड़ने की पेशकश पर CM धामी ने जताया आभार.

देहरादून:धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार हैं. ऐसे में दिल्ली पहुंचे सीएम धामी ने कहा कि मैं हरीश धामी का आभारी हूं, जो उन्होंने मेरे लिए सीट छोड़ने की पेशकश की है. हमारे भी कई विधायकों ने भी अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है. लेकिन इस पर अंतिम निर्णय आलाकमान ही लेगा.

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वहीं, हरीश धामी ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सार्वजनिक मंच पर वह पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. हरीश धामी ने दो टूक शब्दों में साफ किया है कि वह पार्टी में तो है लेकिन पार्टी के साथ बिल्कुल भी नहीं है.

वहीं, हरीश धामी ने प्रदेश में प्रभारी देवेंद्र यादव पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया है. साथ ही हरीश धामी ने अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश कर दी है. हरीश धामी धारचूला से विधायक हैं और उनका कहना है कि अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ना चाहते हैं.

पढ़ें-'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर हैं. वहीं, हरीश धामी के सीट छोड़ने के पेशकश पर पूछे सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि वह हरीश धामी की पेशकश के लिए आभारी हैं, बीजेपी के कई विधायक भी अपनी सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय पार्टी आलाकमान ही लेगा.

Last Updated : Apr 16, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details