उत्तराखंड

uttarakhand

दलीप रावत का हरक पर कटाक्ष, 'मेरे पास एक ही पार्टी, एक ही विधानसभा और एक ही पत्नी का विकल्प'

By

Published : Jan 14, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 5:03 PM IST

लैंसडाउन विधानसभा सीट को लेकर घमासान मचा हुआ है. जहां इस सीट पर हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं तो वर्तमान विधायक दलीप रावत ने खुद को एकमात्र दावेदार बताकर हरक पर तंज कसा है. उनका कहना है कि 'मेरे पास एक ही पार्टी, एक ही विधानसभा और एक ही पत्नी का विकल्प' है.

daleep singh rawat targets on harak singh rawat
दलीप रावत का हरक रावत की पत्नी पर बयान

देहरादूनःविधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड में घमासान मचा है. उत्तराखंड में दावेदारी को लेकर जुबानी जंग भी शुरू हो गई. इसी कड़ी में बीजेपी विधायक दलीप रावत ने अपने ही मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसा है. इस बार तंज इतना गहरा है कि शायद हरक रावत तिलमिला जाएं.

दरअसल, लैंसडाउन से हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं (Anukriti Gusain will contest from lansdowne assembly seat)के चुनाव लड़ने की चर्चाएं हैं. ऐसे में लैंसडाउन से वर्तमान विधायक दलीप रावत की चिंताएं भी बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं विधायक दलीप सिंह रावत ने अपने ही सरकार के मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच यह भी चर्चाएं थी कि लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दलीप रावत कांग्रेस में जा सकते हैं, लेकिन दलीप रावत ने इसका खंडन किया है. साथ ही हरक सिंह रावत पर तंज कसा है.

दलीप रावत का हरक पर तीखा कटाक्ष.

ये भी पढ़ेंःलैंसडाउन से चुनाव लड़ेंगी हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति, बोली- किसी भी पार्टी से नहीं गुरेज

लैंसडाउन बीजेपी विधायक दलीप रावत ने अपने ही मंत्री हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम बीजेपी के सच्चे सिपाही हैं और हमारी एक ही पार्टी है. एक ही विधानसभा सीट और एक की धर्मपत्नी है. इसी को लेकर उन्होंने कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह रावत पर तंज कसने का काम किया है और यह संदेश देने की कोशिश की है कि हरक सिंह रावत के लिए विकल्प काफी हैं, लेकिन उनके लिए कोई विकल्प नहीं है.

ये भी पढ़ेंः'लैंसडाउन सीट पर एक मात्र दावेदार मैं हूं, अनुकृति तो भाजपा की सदस्य भी नहीं'

लैंसडाउन सीट पर एक मात्र दावेदार मैं हूंःगौर हो कि बीते रोज ईटीवी भारत से बातचीत में दलीप रावत (mla daleep singh rawat) ने कहा कि था उनको लेकर कांग्रेस में जाने की सभी चर्चाएं गलत हैं. मैं इसका खंडन करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुकृति लैंसडाउन विधानसभा से ताल्लुक नहीं रखती हैं और न ही वो बीजेपी की सदस्य हैं. ऐसे में लैंसडाउन विधानसभा से वही एकमात्र दावेदार हैं.

Last Updated : Jan 14, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details