उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया ITI छात्रों के साथ संवाद, ड्रेस कोड और कैंटीन के सुझाव का लिया संज्ञान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 11:00 PM IST

Communicate with ITI students मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देहरादून में आईटीआई छात्रों से संवाद किया. संवाद के दौरान उन्होंने छात्रों से फीडबैक भी लिए. फीडबैक में छात्रों ने कैंपस कैंटीन और ड्रोस कोड की समस्या को प्रमुखता से उठाया. मंत्री बहुगुणा ने भी दोनों विषयों का संज्ञान लिया.

Minister Saurabh Bahuguna
मंत्री सौरभ बहुगुणा

मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया ITI छात्रों के साथ संवाद.

देहरादूनः उत्तराखंड के कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मंगलवार को आईटीआई के छात्रों से डायरेक्ट संवाद किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से दिल खोलकर अपने सुझाव देने का आह्वान किया. जिसमें 70 बच्चों का फीडबैक मंत्री ने खुद कागज में लिखकर नोट किया और उन पर अमल करने का आश्वासन दिया.

मंगलवार को प्रदेश के रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रदेश के 10 आईटीआई कॉलेज के 500 छात्रों से देहरादून सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में सीधा संवाद किया. इस दौरान कुछ आईटीआई छात्र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जुड़े. तकरीबन 70 छात्रों ने कैबिनेट मंत्री को अपने सुझाव दिए. कैबिनेट मंत्री द्वारा इन सभी 70 बच्चों के सुझावों को कागज में नोट करके उन पर अमल करने के लिए साथ में बैठे विभागीय सचिव से चर्चा की.

छात्रों ने दिए अटपटे सुझाव:आईटीआई छात्रों से बात करते हुए कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा बेहद प्रफुल्लित नजर आए. उन्होंने छात्रों से भी खुलकर अपनी बात रखने के लिए कहा. जिस पर छात्रों ने खुलकर मंत्री के सामने अपनी बातें रखी. वर्चुअल माध्यम से जुड़े छात्रों ने आईटीआई कॉलेजों में तमाम तरह के सुझाव और समस्याएं मंत्री के सामने रखी. आईटीआई छात्रों द्वारा आईटीआई कैंपस में मरम्मत, कैंटीन, छात्राओं द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध, अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, ड्रेस और यहां तक की आईटीआई क्लास का टाइम कम करने और इंटरवल का टाइम बढ़ाने तक का सुझाव छात्रों ने रखा. लेकिन इस पूरे संवाद में कुछ ऐसी समस्याएं और सुझाव भी थे जो कि अधिकतर छात्रों द्वारा रखे गए.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी और अमित शाह का कार्यक्रम हुआ फाइनल, 8 दिसंबर को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का करेंगे उद्घाटन

ड्रेस कोड और कैंटीन की समस्या रही आम: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संवाद कार्यक्रम में पाया कि छात्रों द्वारा कुछ ऐसी कॉमन समस्या है जो कि हर एक छात्र की आम समस्या है. इन समस्याओं में ज्यादातर छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर में कैंटीन ना होना और खाने-पीने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर जाने की मजबूरी बताई गई. इसके अलावा ड्रेस को लेकर भी कई छात्रों द्वारा सुझाव दिए गए. आईटीआई की ड्रेस बाकी सरकारी स्कूलों की तरह मुफ्त दी जाए और आईटीआई की ड्रेस कोड में बदलाव किया जाए.

इस पर मंत्री बहुगुणा ने तत्काल ही विभागीय अधिकारियों से बातचीत कर इन दोनों विषयों पर तत्काल समाधान देने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि जिस तरह से उन्होंने बच्चों से वादा किया है उसका असर भी जल्द देखने को मिलेगा और वह लगातार इस तरह से बच्चों से संवाद करते रहेंगे.

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से रोजगार को लगेंगे पंख: रोजगार एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में लगातार इसके लिए युवाओं की संख्या बढ़ती जा रही है. अब क्वालिटी युक्त स्किल्ड छात्र लगातार उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में होने जा रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेगा इवेंट के बाद प्रदेश में जहां एक तरफ निवेशक उत्तराखंड आएंगे और उत्तराखंड की आर्थिकी को मजबूत करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में रोजगार सृजन होगा. जिसमें स्किल्ड और नॉन स्किल्ड दोनों तरह के बेरोजगार युवाओं को काम मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सीएम धामी ने ली बैठक, सभी तैयारियां समय से पूरी करने का आदेश

Last Updated : Dec 5, 2023, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details