उत्तराखंड

uttarakhand

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, कल महिलाएं करेंगी प्रदर्शन

By

Published : Jul 14, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 4:40 PM IST

रसोई गैस के दामों में हुई वृद्धि पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार के जनविरोधी फैसला करार दिया है. ऐसे में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने 15 जुलाई को महंगाई के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है.

dehradun
देहरादून

देहरादून: कांग्रेस ने रसोई गैस के दाम में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी को केंद्र सरकार का जनविरोधी फैसला बताया है. इसके खिलाफ महिला कांग्रेस में प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के साथ ही आटा, अनाज, दही, पनीर जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी है.

उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई का बोझ बढ़ने से आम जनता परेशान है. एक तरफ लोगों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार लगातार महंगाई को बढ़ाती जा रही है. इसके विरोध में महिला कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी के लिए प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-धनगढ़ी नाला बन सकता है 'डेथ प्वाइंट' लापरवाही ले लेगी जान !

इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह बताने की कोशिश की जाएगी कि महंगाई बढ़ाकर सरकार आम आदमी की जेब में डाका डाल रही है. ऐसे में तत्काल प्रभाव से महंगाई पर अंकुश लगाकर लोगों को राहत दी जानी चाहिए. बता दें, हाल ही में केंद्र सरकार ने एलपीजी के दाम में ₹50 की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद देहरादून में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम ₹1072 और कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹2064 प्रति रुपये है.

Last Updated : Jul 14, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details