उत्तराखंड

uttarakhand

जौनसारी लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो महीने से दोस्त के साथ लिव इन में रह रही थी

By

Published : Aug 26, 2022, 6:29 PM IST

जौनसार बावर की आवाज लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वो देहरादून में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रह रही थी. पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. हालांकि प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासनगर:जौनसार बावर (Jaunsar Bawar) की लोक गायिका संजना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Folk singer Sanjana dies under suspicious circumstances) हो गई. संजना का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला. संजना की उम्र 22 साल थी. संजना देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपने एक दोस्त के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि, संजना के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

लोक गायिका संजना की मौत से जौनसार बावर में शोक की लहर है. संजना के कई गाने सोशल मीडिया पर लोकप्रिय है. पुलिस के मुताबिक बीते दो महीने से संजना अपने एक दोस्त के साथ लिव इन रह रही थी. संजना के साथ रहने वाला युवक देहरादून में ही एक ऑफिस में काम करता है. जानकारी के मिली है कि हाल ही में दोनों ने सगाई भी कर ली थी. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें:बागेश्वर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, कालाढूंगी में चोरों का आतंक

संजना राज जौनसार बावर की उभरती हुईं लोक गायिका थीं. साल 2009 में उन्होंने गायकी के क्षेत्र में कदम रख दिया था, क्षेत्र में धीरे धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी. विभिन्न सांस्कृतिक मंचों पर उन्होंने अपनी आवाज का लोहा मनवाया. यू ट्यूब पर अपलोड किए गए उनके गीत देवा बिजिटा को 16 हजार से अधिक लोगों ने देखा और सुना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details