उत्तराखंड

uttarakhand

गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़कर हुआ 25 हजार, शासनादेश जारी

By

Published : Aug 26, 2021, 8:35 PM IST

गुरुवार को धामी सरकार ने इन अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए मानदेय बढ़ाए जाने का शासनादेश जारी कर दिया है.

honorarium-of-guest-teacher-increased
गेस्ट टीचरों का मानदेय बढ़कर हुआ 25,000

देहरादून: लंबे समय से मानदेय बढ़ाए जाने की मांग कर रहे अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है. जिसके तहत अब अतिथि शिक्षकों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.

शिक्षा सचिव राधिका झा ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने का शासनादेश जारी कर दिया है. बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया था. उत्तराखंड राज्य में करीब 4 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक हैं, जो लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:घाटे में चल रही कंपनियों में UPCL सबसे ऊपर, कैग की रिपोर्ट में खुलासा

जारी किए गए आदेशानुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. साल 2018 में जारी शासनादेश अनुसार राजकीय माध्यमिक विद्यालय के अतिथि शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय प्रति माह की दर से दिया जा रहा है.

वहीं, 18 अगस्त को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का नियत मानदेय 15 हजार के स्थान पर 25 हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा. जिस पर राज्यपाल ने भी अपनी सहमति जता दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details