उत्तराखंड

uttarakhand

चारधाम यात्रा के लिए साढ़े 3 हजार वाहनों को ग्रीन कार्ड जारी, 13 मोबाइल वैन भी होंगी तैनात

By

Published : May 2, 2022, 4:45 PM IST

Updated : May 2, 2022, 5:02 PM IST

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा कल से शुरू हो जाएगी. ऐसे में अभी तक साढ़े 3 हजार से ज्यादा वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इस बार चारधाम यात्रा रूटों पर 13 मोबाइल वैन भी तैनात की जाएंगी, जो यात्रा रूटों पर यात्रियों की वाहन संबंधी समस्याओं का समाधान भी करेंगी.

vehicles Green card issued for Chardham Yatra
वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी

देहरादूनः 3 मई यानी कल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) का आगाज हो जाएगा. चारधाम यात्रा को लेकर सम्भागीय परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. परिवहन विभाग (RTO) की ओर से चारधाम यात्रा में वाहनों के ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने के लिए सभी जिलों में व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नारसन और आशारोड़ी चेक पोस्ट पर भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि यात्रा पर आने वाले वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या न हो.

आरटीओ अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक साढ़े 3 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड बन (green card of vehicles) चुके हैं. साथ ही निजी वाहनों को भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिससे यात्रा रूटों पर वाहनों की संख्या की पूरी जानकारी रहे. चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को वाहन संबंधी किसी प्रकार की दिक्कतें न हों, साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान वाहन चालक नियमों का सही से पालन करें, इसके लिए परिवहन विभाग (RTO) ने विशेष तैयारियां की हैं.

चारधाम यात्रा के लिए साढ़े 3 हजार वाहनों के ग्रीन कार्ड जारी.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई मां गंगा की उत्सव डोली, बेटी की तरह विदा करते वक्त भर आईं आंखें

संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित चलाने के लिए विभाग ने विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा रूटों पर पांच स्थायी चेकिंग पोस्ट (Check Posts on Chardham Yatra Routes) पहले से बनाए गए हैं. इसके साथ ही यात्रा रूटों डामटा, तपोवन, कुठालगेट समेत पांच अस्थायी चेकिंग पोस्ट बनाई गई हैं. जहां पर वाहनों के ग्रीन कार्ड समेत ट्रिप कार्ड और सभी संबंधित दस्तावेजों की चेकिंग की जाएगी. जिससे कि नियमों का सही से पालन हो सके.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा से टैक्सी संचालकों को काफी उम्मीद, बाहरी राज्यों के वाहनों पर रोक लगाने की मांग

चारधाम यात्रा रूटों पर 13 मोबाइल वैन तैनातःआरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कि इसके साथ ही चारधाम यात्रा रूटों पर 13 मोबाइल वैन (mobile vans deployed on Yatra routes) भी लगातार चलती रहेंगी. जो यात्रा रूटों पर यात्रियों की वाहन संबंधी समस्याओं का समाधान भी करेंगी. इसके साथ ही यह मोबाइल वैन यात्रा रूटों पर ओवरलोड समेत वाहन चालक किसी प्रकार का नशा तो नहीं कर रहा है, इसकी भी लगातार चेकिंग करेंगी. साथ ही वाहनों की संख्या की जानकारी भी लगातार इन मोबाइल वैन से ली जाएगी.

ये भी पढ़ेंःमहाराज बोले- ''चारधाम यात्रा के लिए हम पूरी तरह तैयार'', कल खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट

बता दें कि इस साल कोरोनाकाल के बाद पूरी तरह चारधाम यात्रा खुलने के बाद 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. साथ ही मंगलवार को अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. वहीं, 6 मई को केदारनाथ धाम और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 2, 2022, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details