उत्तराखंड

uttarakhand

'सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल, एक के दिन गए, दूसरे के जाने वाले हैं'

By

Published : Aug 14, 2021, 5:16 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में चुनावी बयानबाजियां भी तेज हो गई हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर तंज कसा है.

लालू और केजरीवाल
लालू और केजरीवाल

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. नेता एक-दूसरे पर बयानों को तीर छोड़ रहे हैं. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि ये दोनों सोशल मीडिया (social media) के कलाकार हैं.

दरअसल, ईटीवी भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) की बढ़ती सक्रियता को लेकर सवाल किया था. त्रिवेंद्र सिंह रावत से पूछा गया था कि क्या उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में 'आप' तीसरा विकल्प बनेगी.

सोशल मीडिया के दो कलाकार लालू और केजरीवाल

इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ये चर्चा सिर्फ सोशल मीडिया पर है. सोशल मीडिया पर चर्चाओं में किस तरह रहा जाता है, ये सोशल मीडिया को दो कलाकारों से सीखा जा सकता है. एक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जो बीते दिनों की बात हो गए और एक बीते दिनों की बात होने वाले हैं. वे हैं अरविंद केजरीवाल. उत्तराखंड में कभी भी आम आदमी की पार्टी सरकार नहीं बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details