देहरादून:सियासत में न कोई किसी का दुश्मन न कोई भाई, ये ही है राजनीति की सच्चाई...उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कुछ इसी तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. जो नेता उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री रहते हुए कभी पार्टी और सरकार की तारीफों में कसीदे पढ़ते और कांग्रेसियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे, आज दल बदलते ही उनकी भाषा बदल गई. उन्होंने बीजेपी के लिए आग उगलना शुरू कर दिया है. हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की, जो बीजेपी से निकाले जाने के बाद अब कांग्रेसी हैं और बेहद गुस्से में भी हैं.
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का ये गुस्सा और बीजेपी से निकाले जाने की खीज शनिवार को हरिद्वार में राहुल गांधी की रैली के दौरान भी दिखी. यहां मंच से बोलते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार और संगठन को खूब खरी-खोटी सुनाई. गौर हो कि हरक सिंह रावत वही नेता है, जो कुछ दिनों पहले तक बीजेपी में रहते हुए सरकार के विकास कार्यों पर मुहर लगाते और कांग्रेसियों को आड़े हाथों लेते थे, लेकिन अब वो उन्हीं विकास कार्यों को सवाल खड़े कर रहे हैं.
पढ़ें-कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, कुमाऊं और गढ़वाल में करेंगे जनसभा को संबोधित
कांग्रेस की रैली में मंच से बोलते हुए हरक सिंह रावत ने कहा कि वो पिछली (बीजेपी) सरकार में रोजगार मंत्री थे. उसके पहले कांग्रेस की सरकार में वो कृषि मंत्री थे. कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए उन्होंने सैनिक कल्याण मंत्री और कृषि मंत्री के तौर पर प्रदेश में 22 हजार युवाओं को उपनल के जरिए रोजगार देने का काम किया है. कांग्रेस सरकार में कृषि मंत्री के तौर पर एक लाख युवाओं को नौकरियां दी थी, लेकिन पिछली बीजेपी सरकार में रोजगार मंत्री होते भी एक चपरासी नहीं लगा पाया. आज राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओं से वादा किया है कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो चार लाख युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाएगा.