उत्तराखंड

uttarakhand

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कसी कमर, उम्मीदवारों पर मंथन

By

Published : Jun 27, 2021, 7:24 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 11:18 AM IST

उत्तराखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर सभी पार्टियां रणनीतियां बनाने में जुट गई हैं. चुनाव के लिए कांग्रेस में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

उत्तराखंड भाजपा और कांग्रेस
उत्तराखंड भाजपा और कांग्रेस

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को देखते हुए प्रदेश की मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुटी हुई हैं. वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों के चयन की भी कवायद में पार्टियां जुट गई हैं. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव-2022 में जीत दर्ज की जा सके. लेकिन विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर भाजपा के लिए उम्मीदवारों का चयन करना आसान होगा तो वहीं कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती भी साबित होगी.

बता दें कि, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 57 सीटों को जीतकर सत्ता हासिल की थी. वहीं कांग्रेस मात्र 11 सीटों में ही सिमट कर रह गई थी. ऐसे में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास उम्मीदवारों के चयन करने में काफी आसान होगी. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में 11 सीट पर सिमटी कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस को वर्तमान सीटों के साथ ही 70 सीटों पर अपनी रणनीति तैयार करनी होगी, ताकि वह सत्ता पर काबिज हो सके.

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने कसी कमर.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल के रूप में है. ऐसे में वर्तमान भाजपा सरकार की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस कोई भी कोताही नहीं बरत रही है. इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों का चयन पार्टी द्वारा तय किए गए समीकरणों पर किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से उम्मीदवार का जनाधार, पार्टी के प्रति समर्पण भाव समेत अन्य पहलुओं को देखने के बाद ही उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा. साथ ही बताया कि उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पढ़ें:उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों के 4600 ग्रेड पे का मामला, डीजीपी ने ADG के नेतृत्व में गठित की कमेटी

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स ने बताया कि रामनगर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों पर भी चर्चा की जाएगी. ऐसे में जिस विधायक का कार्य बेहतर नहीं होगा, उनको टिकट नहीं दिया जाएगा. जिन विधायकों का बेहतर परफॉर्मेंस है उन्हें टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा चाल, चरित्र और चेहरे के लिए ही जानी जाती है. ऐसे में जो भी नेता, पार्टी के पैरामीटर और विचारों पर खड़ा उतरेगा उसे ही टिकट दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 27, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details