देहरादूनः विकासनगर में ट्रैक्टर ट्राली लूटने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर ट्राली, 2 तमंचे, 4 जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल कार बरामद कर ली है. जिन्हें अब कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, बीती 3 नवंबर को विकासनगर के जीवनगढ़ के कुरैशी मोहल्ला निवासी इश्तकार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें इश्तकार ने बताया था कि अज्ञात लोगों ने उसके मजदूरों को डराकर फिर धमकाते हुए रस्सी से बांधकर उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली को लूट कर ले गए.
इश्तकार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना विकासनगर पुलिस और एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम का गठन किया गया. टीम ने अलग-अलग स्थानों पर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला.
वहीं, सीसीटीवी फुटेज में 3 नवंबर की रात में चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली दर्रारेट से गुजरती दिखाई दी. जिसमें दो लोग सवार भी दिखे. जिस पर पुलिस की टीम ने यूपी के सहारनपुर के अलग-अलग स्थानों अलीपुरा, माणकमउ समेत अन्य स्थानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज चेक किए.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून पुलिस ने दबोचा शातिर वाहन चोर, चोरी की 10 बाइकें बरामद
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर में सब्दरपुर गांव जाने वाली रोड पर बने अंडर पास से लूटी गई ट्रैक्टर ट्राली के साथ 5 आरोपी आशु, मोहित, सुमित, शिवम और मोहित निवासी गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी लेने पर आरोपी आशु और आरोपी मोहित के कब्जे से 1-1 तमंचा और 2-2 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए.
ठेकेदार ने ट्रैक्टर फंसने पर दी थी गाली, बदला लेने के लिए चुराया ट्रैक्टरः वहीं, देहरादून एसएसपी अजय सिंह की मानें तो आरोपी आशु ने बताया कि वो पहले ठेकेदार इश्तकार का ट्रैक्टर चलाता था. एक दिन बाग में ट्रैक्टर चलाने के दौरान ट्रैक्टर कीचड़ में फंस गया, जिसे देखकर इश्तकार ने उससे गाली गलौज की. गाली आरोपी आशु को नागवार गुजरी.
बदला लेने के लिए आरोपी आशु ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करने की योजना बनाई. आरोपियों ने 3 नवंबर की रात को 2 तमंचों के बल पर ट्रैक्टर के पास रह रहे 3 मजदूरों को डरा धमकाकर बंधक बनाया. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को लूट कर सहारनपुर के सब्दरपुर में छिपा दिया.