उत्तराखंड

uttarakhand

राकेश टिकैत ने भू-कानून का किया समर्थन, कहा- मोदी सरकार में पूरा देश बिकेगा

By

Published : Aug 11, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 7:47 PM IST

राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में भू-कानून की मांग पर चल रहे आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में तो पूरा देश बिकने जा रहा है. अगर सरकार बीजेपी की होती तो बातचीत जरूर करती, लेकिन यह सरकार मोदी सरकार है और इस मोदी सरकार को कंपनियां चलाती हैं.

farmer-leader-rakesh-tikait
राकेश टिकैत

देहरादून: किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने किसानों और मजदूरों के मुद्दे पर उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथों लिया है. साथ ही केंद्र सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया. टिकैत ने राज्य की तुलना हिमाचल से करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

राकेश टिकैत ने उत्तराखंड में भू-कानून की मांग पर चल रहे आंदोलन का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में पूरा देश बिकेगा, अगर सरकार बीजेपी की होती तो बातचीत जरूर करती, लेकिन यह सरकार मोदी सरकार है और इस मोदी सरकार को कंपनियां चलाती हैं. इसलिए प्रदेश में भी कंपनी की सरकार है. ऐसे में देश को बचाना है तो देश के नौजवानों को आगे आना होगा.

राकेश टिकैत ने भू-कानून का किया समर्थन.

उन्होंने कहा कि पहाड़ में सड़कों के किनारे की जमीन बचानी होगी, जिन्हें अभी पूंजीपति खरीद रहे हैं. बाद में किसानों को उन्हें मजबूरी में सड़कों से दूर की जमीन बेचनी होंगी. राकेश टिकैत ने राज्य के किसानों से भी जमीन नहीं बेचने की अपील की.

ये भी पढ़ें:किन्नौर से हरिद्वार आ रही बस पर गिरा पहाड़, दो की मौत, 10 सुरक्षित बचाए गए

उन्होंने कहा कि कंपनी की सरकार आ गई तो पूरा सिस्टम चेंज हो जाएगा. उन्होंने ब्राजील का उदाहरण देते हुए कहा कि 280 लोगों के पास वहां की 80% जमीन है. इसी प्रकार यहां भी ऐसा हाल हो जाएगा. देश को बचाना है तो इन कंपनियों से लड़ने के लिए खड़ा होना पड़ेगा. देश के नौजवानों को यह आंदोलन चलाना होगा.

वहीं, मोदी सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताने पर कांग्रेस ने भी राकेश टिकैत का समर्थन किया. कांग्रेस ने कहा कि टिकैत ने सच्चाई बयां की है. क्योंकि भाजपा सरकार दो उद्योगपतियों की नींव पर टिकी हुई है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीप बोरा ने कहा कि भाजपा की नजर में इन दो उद्योगपतियों के अलावा कोई तीसरा उद्योगपति नहीं है.

उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार को कोई काम लेना और देना होता है, चुनाव लड़ाने और रैलियों में प्रचार प्रचार के लिए धन जुटाना होता है तो यह दोनों उद्योगपति उपलब्ध रहते हैं. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार इन 2 उद्योगपतियों के बूते पर टिकी हुई है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details