उत्तराखंड

uttarakhand

चारों धामों सहित हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति सुचारू, UPCL ने की ये व्यवस्था

By

Published : May 18, 2022, 9:36 AM IST

चारों धामों में यात्रा सीजन को देखते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू (Electricity supply to all four dhams) कर दी गई है. केदारनाथ में बिजली आपूर्ति के लिए अगस्त्यमुनि तक 132 केवी और श्रीनगर के साथ ही चंबा से भी 220 केवी लाइन को जोड़ा गया है. वहीं, बदरीनाथ के लिए सिमली से और नन्दप्रयाग से अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध करवाया गया है.

Uttarakhand Power Corporation Limited
चारों धामों सहित हेमकुंड साहिब में विद्युत आपूर्ति सुचारू

देहरादून: उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Uttarakhand Power Corporation Limited) की ओर से केदारनाथ धाम सहित बदरीनाथ धाम के लिए बिजली आपूर्ति (Electricity supply to all four dhams) की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब में भी कपाट खुलने से पहले बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. UPCL की ओर से प्रयास किया गया है कि बिजली की कहीं पर भी रोस्टिंग न की जाए. कुछ स्थानों पर अगर बिजली की रोस्टिंग की भी जाती है तो वह 13 से 15 मिनट के लिए ली गई है. चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी स्थानों पर बिजली आपूर्ति को बहाल रखा गया है.

उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Uttarakhand Power Corporation Limited) ने जानकारी में बताया कि केदारनाथ में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के लिए अगस्त्यमुनि तक 132 केवी और श्रीनगर के साथ ही चंबा से भी 220 केवी लाइन को जोड़ा गया है. बदरीनाथ के लिए सिमली से 132 केवी और 33 केवी नन्दप्रयाग से जोड़ते हुए अतिरिक्त स्रोत उपलब्ध करवाया गया है. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब में भी कपाट खुलने से पहले बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है. UPCL ने बताया कि प्रदेश में कुल अभी 47.41 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति की मांग है. जिसके सापेक्ष 42.52 मिलियन यूनिट की उपलब्धता है.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में हो रहा आस्था से खिलवाड़, यूट्यूबर और ब्लॉगर पर लग सकता है बैन, जानें वजह
वहीं, अभी भी 4.89 मिलियन यूनिट की विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता में कुल कमी है. UPCL का कहना है कि प्रदेश में 80 प्रतिशत क्षेत्रों में लगातार बिजली आपूर्ति बहाल की जा रही है. इसके साथ ही मुख्य शहरों और यात्रा रूटों से जुड़े जिलों और शहरों में कहीं पर भी बिजली की रोस्टिंग नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details