उत्तराखंड

uttarakhand

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिवों को भेजा लेटर, अफसरों के ट्रांसफर के दिये निर्देश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 12:57 PM IST

Election Commission wrote letter Chief Secretaries आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अब अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर मंथन शुरू हो गया है. खास बात यह है कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर राज्यों में चुनाव से सीधे तौर पर जुड़े रहने वाले अफसरों के स्थानांतरण के निर्देश दिए गए हैं.

lok sabha election 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने मुख्य सचिवों को भेजा लेटर

देहरादून: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया भी चुनाव से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटा हुआ है. इसी संबंध में राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर ECI ने अधिकारियों के स्थानांतरण से जुड़े निर्देश जारी किए हैं. चुनाव से पहले राज्यों में ऐसे अफसरों के तबादले किए जाते हैं, जो या तो अपने गृह जनपदों में तैनात हो या फिर 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनाती लिए हुए हो. इसी से संबंधित निर्देश विभिन्न राज्यों को दिए गए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से राज्यों को पत्र लिख दिया गया है. उत्तराखंड सरकार पहले ही प्रदेश में अफसर के तबादलों को लेकर कसरत में जुटी हुई है. 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जिले में तैनात जिलाधिकारी से लेकर आईपीएस, पीसीएस और पीपीएस का भी डाटा खंगाला जा रहा है. इसके अलावा जिला स्तर पर भी ऐसे अफसरों को चिन्हित किया जा रहा है, जो या तो गृह जनपद में तैनात है या फिर 3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह पर तैनाती लिए हुए हैं.

पढ़ें-शासन को प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का ब्यौरा नहीं देते IFS अफसर, इन अधिकारियों ने अनुमति के बाद भी नहीं ली ट्रेनिंग

जानकार बताते हैं इसी के लिए शासन स्तर पर एक लंबी सूची तैयार हो रही है. इसमें कई आईएएस और आईपीएस समेत पीसीएस और पीपीएस अधिकारियों की सूची तैयार की जा चुकी है. खबर है कि जल्द ही आईएएस अधिकारियों के शासन और जिला स्तर पर तबादलों से जुड़ी सूची जारी हो सकती है. उधर जिन अधिकारियों को 3 साल से ज्यादा एक ही जगह पर तैनाती मिली हुई है वह भी अपने तबादले को लेकर हरकत में दिखाई दे रहे हैं. नई तैनाती के लिए भी अधिकारियों के बीच सुगबुगाहट सुनाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details