मसूरी: उप जिला चिकित्सालय मसूरी में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार काम कर रहा है. यहां तैनात डॉक्टर भी सीमित संसाधनों में मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेन्द्र सिंह, डॉ प्रदीप राणा और डॉ खजान सिंह चौहान खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने के लिए कमर कसी. ये डॉक्टर से इंजीनियर बन गए और हाथ में प्लास व अन्य मरम्मत के औजार लेकर अपने कर्मचारियों के साथ ऑक्सीजन प्लांट पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद ऑक्सीजन प्लांट को ठीक करने में उन्होंने कामयाबी हासिल की. उप जिला चिकित्सालय में तैनात सभी डॉक्टरों द्वारा सीमित संसाधनों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है.
मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह ने बताया अस्पताल में पैरामेडिकल और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की कमी है. जिसको पूरा करने के लिए लगातार उच्च अधिकारी काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा अस्पताल को संचालन करने को लेकर डाक्टरों से साथ पूरा स्टाफ कटिबद्ध है. जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.
पढे़ं-Mussoorie Hospital: स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण में मिली भारी खामियां, अधिकारियों को जमकर फटकारा