उत्तराखंड

uttarakhand

पहचान छिपाकर युवती से की दोस्ती, बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2023, 9:08 PM IST

पहचान छिपाकर लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी फैजल शेख को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासनगर: देहरादून पुलिस ने धर्म छिपाकर लड़की को जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना धर्म बदलकर युवती से दोस्ती की थी. इसके साथ ही युवती की अश्लील फोटो भी ली थी. युवती के पिता ने 28 मई को उत्तराखंड पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

विकासनगर पुलिस के मुताबिक, 28 मई को भरतपुर, राजस्थान निवासी युवती के पिता ने तहरीर दी कि फैजल शेख पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मेहुवाला खालसा विकासनगर देहरादून ने इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पुत्री के साथ अपना धर्म बदल कर दोस्ती की. फैजल ने खुद को गोवा के होटल मालिक बताया और युवती का विश्वास जीता. इस दौरान फैजल युवती से मिलने भरतपुर भी गया जहां उसने युवती की कुछ आपत्तिजनक फोटो भी ली. इस दौरान फैजल ने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा.

इसके बाद युवती ने फैजल के शादी के प्रस्ताव की जानकारी अपने पिता को बताई. पिता युवती के साथ 28 मई को फैजल के घर मेहुवाला देहरादून पहुंचे. जहां युवती व उसके पिता को फैजल के असलीयत की जानकारी मिली. साथ ही ये भी पता चला कि फैजल का गोवा में कोई होटल नहीं है. फैजल इंटर पास है और केरल में मजदूरी कर चुका है. इसके बाद युवती के पिता ने फैजल से शादी कराने से इंकार कर दिया. इस पर फैजल ने युवती व उसके पिता पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया. जब लड़की ने इंकार कर दिया तो जान से मारने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी.

एसएसआई भुवन चंद पुजारी ने बताया कि कोतवाली विकासनगर में आरोपी फैजल के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या -167 /23 धारा 506, 383 आईपीसी व 3/5 उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता का अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था. सबूतों के आधार पर फैजल को 28 मई की शाम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया. जबकि 29 मई को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःHaridwar Conversion Case: 9 साल तक अजहर बना रहा राहुल, धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव तो खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details