उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश में स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ी नाबालिग

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 15, 2023, 9:29 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 10:08 PM IST

smack recovered in Rishikesh ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी करने वाली किशोरी को हिरासत में लिया है. किशोरी के कब्जे से 8.40 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश:कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी करते हुए एक किशोरी को अपने संरक्षण में लिया है. किशोरी के कब्जे से पुलिस ने 8.40 ग्राम स्मैक बरामद की है. पूछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी महिला स्मैक तस्कर के लिए काम करती है. बहरहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

पुलिस को देखकर भागने लगी किशोरी:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि भैरव मंदिर के पास स्मैक की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देखकर एक किशोरी भागने लगी. जिससे पुलिस को किशोरी पर शक हुआ और उसे रोक कर पूछताछ की गई, तब किशोरी ने बताया कि उसके पास स्मैक है, इसलिए वह भाग रही थी.

ये भी पढ़ें:पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पिटाई, फिर झोंकी फायर, पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा

महिला तस्कर के लिए काम करती थी किशोरी:कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पूछताछ करने पर किशोरी ने बताया कि वह चंद्रेश्वर नगर निवासी स्मैक तस्कर के लिए काम करती है, इसलिए मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला तस्कर को भी आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि महिला तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं, इससे पहले भी महिला तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुकी है और उसके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:काशीपुर में वकील की मिल से मिला अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा, दो गिरफ्तार, एडवोकेट फरार

Last Updated : Sep 15, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details