देहरादूनः थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत आज सुबह वाडिया संस्थान के पास इनोवा कार ने छात्रा को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रा को इलाज के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. मामले में थाना बसंत विहार पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम
Girl student dies due to car collision देहरादून में मॉर्निंग वॉक कर रही छात्रा की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है. आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 7, 2024, 3:48 PM IST
|Updated : Jan 7, 2024, 4:15 PM IST
घटना के मुताबिक, छात्रा मंदिसा त्यागी निवासी शिव एनक्लेव वाडिया इंस्टीट्यूट जीएमएस रोड एनमेरी स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी. आज सुबह मंदिसा घर से मॉर्निंग वॉक पर गई और उसी दौरान वाडिया इंस्टीट्यूट के पास तेज रफ्तार इनोवा कार ने मंदिसा को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना बसंत विहार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल छात्रा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. लेकिन डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंःडेढ़ साल से लापता युवक का जंगल में मिला कंकाल, पड़ताल में जुटी पुलिस
थाना बसंत विहार प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए मॉर्चरी में भिजवाया गया. साथ ही कार चालक मोहसिन निवासी कैलाशपुर जनपद सहारनपुर, यूपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल छात्रा के परिजनों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.