उत्तराखंड

uttarakhand

13 सितंबर को विधानसभा के बाहर कांग्रेस का धरना, चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग

By

Published : Sep 10, 2021, 7:28 PM IST

13 सितंबर को कांग्रेस विधानसभा के बाहर चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी. गौरतलब है कि आज ही सरकार ने हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर पैरवी की है.

Congress will protest outside assembly
विधानसभा के बाहर कांग्रेस देगी धरना

देहरादून: कांग्रेस चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, 13 सितंबर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस ने सभी वर्तमान और पूर्व विधायकों, पार्षदों, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया है.

गणेश गोदियाल ने कहा चारधाम यात्रा बंद होने से यात्रा पर निर्भर रहने वाले व्यवसायियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. चाय-खोमचे, होटल, टैक्सी और बस वाले सब मायूस हैं, लेकिन राज्य सरकार चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है.

चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा शुरू करने के लिए दोबारा HC पहुंची सरकार, SC से SLP ले चुकी वापस

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चारधाम यात्रा शुरू न किए जाने के विरोध में आज अपने आवास में सांकेतिक मौन उपवास रखा. उन्होंने कहा कि सरकार में जो चारधाम यात्रा को लेकर असमंजस है, उसका दुष्प्रभाव आर्थिक व श्रद्धालुओं पर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार को सभी स्टेक होल्डर्स से वार्ता करके कोई रास्ता निकालना चाहिए की हाईकोर्ट की भी अनुमति मिल जाए और यात्रा भी प्रारंभ हो जाए. हरीश रावत के मौन उपवास में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा हेमकुंड साहिब के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने भी भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details