मसूरी: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने धनौल्टी विधानसभा के सकलाना क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि कुमाडा मालदा से कद्दूखाल का 63 किलोमीटर का मोटर मार्ग है. यह मार्ग इस क्षेत्र की लाइफलाइन है. लेकिन सड़क का डामरीकरण ना होने के कारण सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात सुविधा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोग काफी परेशान हैं. परंतु प्रदेश की भाजपा सरकार व क्षेत्रीय विधायक प्रीतम पंवार को लेकर समस्या को लेकर गंभीर नहीं है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र की कई सड़कें ऐसी हैं, जिनका डामरीकरण होना है. जैसे सत्यू बाजार को जाने वाली सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ है, बनाली वाली सड़क पर भी जगह-जगह गड्डे बने हुए हैं. लेकिन सरकार उस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.