उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर उठाए सवाल

By

Published : Jan 19, 2021, 9:35 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:58 PM IST

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव पर भी बात की.

Congress state vice-president jot singh bisht
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट

मसूरी:उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कुंभ मेले को लेकर किए जा रहे इंतजामों पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन कुंभ को लेकर पूर्व में हो जाने वाले कार्य अभी पूरे नहीं हुए हैं. ऐसे में देश-विदेश से कुंभ में आने वाले श्रद्दालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट

उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पर्याप्त पैसा नहीं दिया गया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि जो पैसा दिया भी गया है उसमें भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने कुंभ के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल नहीं किया है. कुंभ को लेकर किए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता बहुत खराब है. हाल में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हरिद्वार में जो हाल में पुल बना है, उसकी गुणवत्ता काफी खराब है, यदि उस पुल पर आवाजाही होती है तो पुल कभी भी गिर सकता है.

यह भी पढ़ें-प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए 31.10 करोड़ की राशि स्वीकृत

उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मुख्यमंत्री केवल मीडिया में कुंभ को लेकर हो रहे कामों की बात करते रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ है. कुंभ की तैयारियों को लेकर अखाड़े के प्रतिनिधि भी सवाल उठा रहे हैं. ऐसे में साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार कुंभ के लिए तैयार नहीं है. इस दौरान उन्होंने 2022 विधानसभा चुनवा पर भी बात की और कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details