उत्तराखंड

uttarakhand

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा, यात्रा में राहुल गांधी होंगे शामिल

By

Published : Jul 16, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Jul 16, 2023, 2:18 PM IST

आगामी चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना से युवाओं को रिझाने की कोशिश में जुट गई है. वहीं पार्टी की पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए शामिल होंगे. जिसको लेकर पार्टी तैयारियों में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस करेगी पदयात्रा

देहरादून:कांग्रेस पार्टी अग्निवीर योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए पदयात्रा निकालेगी. 50 से 60 दिन की इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 10 दिनों के लिए शामिल होंगे. हालांकि भारी बारिश को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने यात्रा को निकालने की तिथि अभी घोषित नहीं की है. पार्टी का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं पहाड़ों में भूस्खलन से कई लोगों की मौत हो गई है. आपदा की इस घड़ी में कांग्रेस जन और सेवादल लोगों लोगों की हर संभव मदद कर रहा है. जैसे ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और मानसून चला जाएगा, उसके बाद प्रदेश भर में यात्रा निकाली जाएगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि करीब 60 दिन तक चलने वाली पदयात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिनों के लिए शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि अग्निवीर योजना की कई दुश्वारियां हैं, क्योंकि इससे देश की सीमाएं और देश की सेनाएं कमजोर हुई हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसको लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. राहुल गांधी का मानना है कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है और यहां के हर परिवार से कोई न कोई व्यक्ति फौज में तैनात है. लेकिन इस योजना का दुष्प्रभाव भारत की इकोनॉमी और राष्ट्र की सीमाओं पर पड़ रहा है.
पढ़ें-करन माहरा बोले- सरकार चलाना कांग्रेस के खून को आता है, बीजेपी विपक्ष की राजनीति के लिए ठीक

इसके अलावा अग्निवीर योजना से गांवों में पलायन भी बढ़ेगा. जिसको लेकर राहुल गांधी ने चिंता व्यक्त की है. ऐसे में उन्होंने से कम 10 दिन बाद यात्रा में शामिल होने की घोषणा की है. बता दें कि अग्निवीर योजना को प्रमुखता से उठाते हुए कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के युवाओं को अपने पक्ष में किए जाने का निर्णय लिया है. ऐसे में सितंबर महीने में राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा पूरे कुमाऊं, गढ़वाल मंडल के साथ ही जौनसार बावर में निकाली जाएगी. पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड कुमाऊं, गढ़वाल रेजीमेंट का घर है, लेकिन विडंबना है कि केंद्र सरकार अपनी नीतियों या योजना पर लोगों का विश्वास जीत पाने में फेल साबित हो रही है.

Last Updated : Jul 16, 2023, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details