उत्तराखंड

uttarakhand

2022 की तैयारी: कांग्रेस ने बनाई क्रियान्वयन समिति, मनीष खंडूड़ी बने अध्यक्ष

By

Published : Jan 28, 2021, 4:55 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गठित की गई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में 8 सदस्य हैं. इसमें गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, सुमित हृदयेश, डॉक्टर केएस राणा, प्रदीप तिवारी, केसर सिंह नेगी, संजय किरौला और जयेन्द्र रमोला शामिल हैं.

congress-formed-implementation-committee-in-preparation-for-assembly-elections
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस लगातार अपने संगठन को धारदार बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश में कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता पौड़ी लोकसभा सीट में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी करेंगे. देवेंद्र यादव ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि कमेटी के सभी सदस्य तालमेल के साथ दिए गए कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गठित की गई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता और एआईसीसी की मेंबर गरिमा दसौनी को भी समिति में सदस्य बनाया गया है. इस संबंध में गरिमा दसौनी का कहना है कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन किया है. जिसकी अध्यक्षता मनीष खंडूड़ी करेंगे. समिति में तमाम सदस्यों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारियां दी गई हैं. जिसमें समिति के सदस्य विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों और हाईकमान के बीच एक सेतु का काम करेंगे. सभी सदस्य अपने अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर दिये गए टारगेट को अचीव करेंगे.

पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा : हिरासत में 200 उपद्रवी, 300 जवान घायल, 22 FIR दर्ज

बता दें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गठित की गई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के 8 सदस्य हैं. जिसमें गरिमा दसौनी, मथुरा दत्त जोशी, सुमित हृदयेश, डॉक्टर के एस राणा, प्रदीप तिवारी, केसर सिंह नेगी ,संजय किरौला और जयेन्द्र रमोला शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details