उत्तराखंड

uttarakhand

हरक के सामने कॉमरेड ने इन बीजेपी मुख्यमंत्रियों को बताया 'नालायक', मुस्कुराते रहे वन मंत्री

By

Published : Sep 28, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 9:55 PM IST

मसूरी नगर पालिका परिषद में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत शामिल हुए. इस दौरान कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने उनके सामने ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा और बदले गए सीएम को नालायक बता दिया, लेकिन वो चुपचाप मुस्कुराते रहे.

harak-singh-rawat
कॉमरेड ने सीएम को बताया नालायक

मसूरी:उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें शामिल कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के सामने ही कॉमरेड शिव प्रसाद देवली ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता पर थोपे हैं. फिर नालायक बताकर हटा दिए. हरक रावत को सीएम बनाना चाहिए. वहीं, इस दौरान वन मंत्री मुस्कुराते नजर आए. बीजेपी अपनी इस सरकार में दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है. तीसरे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी कुर्सी पर हैं.

कार्यक्रम में शिव प्रसाद ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी ने प्रदेश को नालायक सीएम दिए हैं. प्रदेश पर बीजेपी ने सीएम को थोपने का काम किया है. वहीं, डॉ. हरक सिंह रावत को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में अनुभवी लोग ही प्रदेश का विकास कर सकते हैं. वहीं, सरकार और पूर्व मुख्यमंत्रियों को निशाना बनाए जाने पर हरक सिंह रावत ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की, बल्कि वो मंच पर मुस्कुराते दिखे. ऐसे में उनकी पार्टी और सरकार से नाराजगी फिर से होती दिख रही है.

सीएम के अपमान पर भी चुप रहे हरक

ये भी पढ़ें:मंत्री हरक सिंह रावत का बड़ा खुलासा, BJP हाईकमान तक पहुंची यशपाल आर्य की नाराजगी

हरक सिंह रावत भले ही सरकार में मंत्री हों, लेकिन भाजपा और राज्य सरकार से उनकी नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. विधायक उमेश शर्मा काऊ प्रकरण पर हरक ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी और भाजपा को इसका खामियाजा भुगतने तक की चेतावनी दी थी. 2016 में हरीश रावत सरकार को छोड़ भाजपा का हाथ थामने वाले हरक की सीएम बनने की चाहत किसी से छिपी नहीं है.

वहीं, कई मुद्दों पर हरक सिंह रावत बीजेपी और सरकार से अलग अपनी बात रखते हैं, जो पार्टी के लिए परेशानी का सबब तो बनता ही साथ ही विरोधियों को भी भाजपा पर निशाना साधने का मौका मिल जाता है. इससे पहले भी हरक रावत कार्मिक कल्याण बोर्ड मामले में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र और उनके बीच की खटास किसी से छिपी नहीं है. इतना ही नहीं कांग्रेस खेमे से आए बागी नेताओं की अनदेखी और उनके अपमान की बात भी वन मंत्री खुलकर कहते दिखे हैं. ऐसे में एक बार फिर से बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठाए गए सवाल पर उनका मुस्कुराना चौंकाता है.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड बनने के बाद तक एक भी पर्यटक स्थल विकसित नहीं किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. मसूरी, नैनीताल हो या अन्य पर्यटन स्थल सभी ब्रिटिश काल की देन हैं. स्वरोजगार के लिए कौशल विभाग के माध्यम से यहां अभियान चलाया जायेगा.

भिलाडू स्टेडियम के रास्ते के लिए डीएफओ को हल निकालने के लिए कहा, ताकि रास्ता बन जाये. शिफन कोर्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से वार्ता की जा रही है. उनकी समस्या का शीघ्र समाधान होगा.

उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र मसूरी में वनभूमि का सर्वे पूरा कर दिया जाएगा. ताकि मसूरी वासियों को वन टाइम सेटलमेंट योजना का लाभ तत्काल मिल सकें. उन्होंने कहा कि संपूर्ण मसूरी के विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को आदेश दिया कि तत्काल इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराए.

Last Updated : Sep 28, 2021, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details