उत्तराखंड

uttarakhand

मुख्यमंत्री धामी ने हरीश रावत को बताया 'अस्थिर', कहा- कब क्या कह दें भरोसा नहीं

By

Published : Feb 22, 2022, 2:22 PM IST

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार किया है. सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत अपने बयान बार-बार बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कभी हरीश रावत कहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं तो कभी दलित मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते हैं. उन्होंने कहा कि हरीश रावत के बयानों में स्थिरता भी नहीं रहती है.

CM Pushkar Singh Dhami
सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत के सीएम पुष्कर सिंह धामी को विनम्र बताए जाने पर प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम धामी ने कहा कि हरीश रावत कब क्या बोल दें कहा नहीं जा सकता है, वो ऐसा सोच रहे हैं तो अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत अपने बयान भी बार-बार बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कभी हरीश रावत मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं कहते हैं तो कभी दलित मुख्यमंत्री बनना चाहिए कहते हैं. वो कभी किसी का नाम लेते हैं तो कभी किसी का. उन्होंने कहा कि हरीश रावत के बयानों में स्थिरता भी नहीं रहती है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के 48 सीट लाकर कांग्रेस की सूबे में सरकार बनाने वाले बयान पर कहा कि जैसे-जैसे 10 मार्च की तारीख सामने आती रहेगी, वैसे-वैसे उनका 48 का आंकड़ा घटता रहेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ये थोड़े दिनों की खुशी है वो धीरे-धीरे कम होने वाली है. हरीश रावत के ब्यूरोक्रेसी को नहीं डरना नहीं चाहिए, जिन्होंने निष्पक्षता से कार्य किया है वाले बयान पर सीएम धामी ने कहा कि वो सत्ता में आने वाले नहीं हैं.

धामी का हरीश रावत पर बयान

पढ़ें-यूनिफॉर्म सिविल कोड पर फिर बोले CM धामी, 'पहला राज्य होगा उत्तराखंड, ऐसे करेंगे लागू'

सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने अपना आडंबर इस तरह का बनाया हुआ है, लेकिन अंदरूनी हकीकत अलग है. धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार आने वाली है इसमें कोई संशय नहीं है.

बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत अपने बयानों से आए दिन चर्चाओं में रहते हैं. जिससे भाजपा खेमे में हलचल मचना तय माना जाता है. हरीश रावत अपने चिर परिचित अंदाज में ही भाजपा को घेरने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details