उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड के 3 लाख सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते की फाइल पर लगी मुहर

By

Published : Nov 8, 2022, 3:38 PM IST

उत्तराखंड के 3 लाख कर्मचारी व पेंशनरों के लिए खुशी की खबर है. धामी सरकार ने महंगाई भत्ते की फाइल पर मुहर लगा दी है. सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर डीए का जीओ जारी हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादूनः महंगाई भत्ते (dearness allowance) की फाइल पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुहर लगा दी है. इसके बाद तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों की उम्मीद बंधी है. शनिवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के पदाधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने डीए की घोषणा कर दी थी. सोमवार को उन्होंने डीए की फाइल पर अनुमोदन दे दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महंगाई भत्ते (डीए) की फाइल पर अपना अनुमोदन दे दिया है.

सचिव वित्त दिलीप जावलकर ने फाइल पर अनुमोदन मिलने की पुष्टि की है. बता दें कि प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिए जाने पर सहमति हो गई थी. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया था. माना जा रहा था कि राज्य स्थापना दिवस के आसपास मुख्यमंत्री डीए की सौगात दे सकते हैं. अनुमोदन की फाइल अब प्रक्रिया में है. मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से बुधवार को डीए का आदेश हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः छावला गैंगरेप मामला: पीड़ित देश की बेटी, न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास- सीएम धामी

वित्त विभाग ने महंगाई भत्ते पर खर्च होने वाली धनराशि की व्यवस्था कर ली है. डीए पर हर माह 42 से 45 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. 4 फीसदी डीए मिलने से राज्य कर्मचारियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से 550 से लेकर 10 हजार रुपये तक की वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिल सकता है.

(इनपुट: IANS)

ABOUT THE AUTHOR

...view details