उत्तराखंड

uttarakhand

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी, बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2023, 8:26 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 8:37 AM IST

CM Pushkar Singh Dhami देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों ने सीएम धामी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए. साथ ही इस दौरान सीएम धामी को अपने बीच पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए. इस मौके पर सीएम धामी ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते दिन दिल्ली से लौटते के बाद देहरादून बनियावाला स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर छात्रावास के बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को उपहार देकर उनके साथ कुछ समय बिताया. मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ बैठ कर भोजन भी किया.साथ ही अपने हाथों से बच्चों को भोजन कराया. इस अवसर पर बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई.

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बच्चों के बीच पहुंचे सीएम धामी

बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने बीच देखते हुए बच्चे उत्साहित दिखे. बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए मुख्यमंत्री के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की. मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें.

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बच्चों को केक खिलाते सीएम धामी
पढ़ें- गजब ! उत्तराखंड सांसदों की कंजूसी, पार्लियामेंट्री फंड का 50 फीसदी भी नहीं कर पाये खर्च

लीडर की भूमिका में करें कार्य:उन्होंने कहा की जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े.जब हम किसी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, लीडर की भूमिका में कार्य करें.इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
पढ़ें-राज्यसभा अनिल बलूनी पहुंचे हल्द्वानी, बोले- भ्रष्टाचार मुक्त शासन बीजेपी की प्राथमिकता

Last Updated : Sep 16, 2023, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details