उत्तराखंड

uttarakhand

अचानक चलने लगी पार्किंग में खड़ी कार, देखते ही देखते गंगा में समाई, फिर...

By

Published : Jun 14, 2022, 7:45 AM IST

Updated : Jun 14, 2022, 12:04 PM IST

त्रिवेणी घाट (Rishikesh Triveni Ghat Parking) पर खड़ी एक कार पार्किंग से निकलकर गंगा में बह (Rishikesh car washed away in Ganga river) गई. स्थानीय लोगों ने कार को किसी तरह 72 सीढ़ी गंगा घाट पर बहने से रोक लिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ की.

Rishikesh
ऋषिकेश में गंगा नदी में कार बही.

ऋषिकेश: ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर पार्किंग (Rishikesh Triveni Ghat Parking) में खड़ी एक कार अचानक चलने लगी. जब तक लोग माजरा समझते पाते, कार पार्किंग से निकलकर गंगा में बह (Rishikesh car washed away in Ganga river) गई. कार को गंगा में बहता देख स्थानीय लोगों ने हादसे की आशंका को देखते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर गंगा में कूद लगा दी. किसी तरह कार को 72 सीढ़ी गंगा घाट पर बहने से रोक लिया गया.

सूचना मिलने के बाद त्रिवेणी घाट चौकी से जल पुलिस और फ्लड कंपनी के जवान मौके पर पहुंचे. कार को गंगा से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस के मुताबिक कार का मालिक भी मौके पर पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि कार दिल्ली नंबर की है. जिसमें पर्यटक त्रिवेणी घाट घूमने के लिए पहुंचे. पार्किंग में खड़ी करने के बाद कार को न्यूटल में खड़ी कर हैंड ब्रेक लगाना भूल गए. ऐसे में कार अचानक पार्किंग से निकलकर चलते हुए गंगा में गिर गई.

गंगा नदी में समाई सैलानियों की कार.

पढ़ें-रामनगर में पर्यटकों की कार नाले में बही, ऐसे बची जान

गनीमत यह रही कि कार के अंदर कोई मौजूद नहीं रहा. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि कार को रेस्क्यू कर लिया गया है. पुलिस ने कार को गंगा घाट किनारे लाने और पुलिस को सूचना देने वाले स्थानीय युवाओं की जमकर प्रशंसा की. बता दें कि इस प्रकार का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस प्रकार के हादसे त्रिवेणी घाट पर हो चुके हैं. लोगों के साथ साथ पार्किंग ठेकेदार की लापरवाही सामने आई है. एक और जहां हादसे हो रहे हैं वहीं पुलिस-प्रशासन भी परेशान होता हुआ दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Jun 14, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details