उत्तराखंड

uttarakhand

चौबट्टाखाल में मंत्री महाराज ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, कहा- लोगों की हितों का रखा ध्यान

By

Published : Jul 6, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 10:58 PM IST

उत्तराखंड में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान को धार देने दिग्गज नेता और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे हैं. इस बार उन्होंने बौंसाल, मेटाकुंड, अमोठा, पाटीसैंण क्षेत्रों में जाकर जनता से मुलाकात की.

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat
काबीना मंत्री सतपाल महाराज

पौड़ीः केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने और आगामी चुनावों के मद्देनजर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी कड़ी में काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के कई गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर रोशनी डाली.

दरअसल, स्थानीय विधायक और काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चौबट्टाखाल के बौंसाल, मेटाकुंड, अमोठा, पाटीसैंण आदि स्थानों में जनसंपर्क कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार ने आम लोगों के हितों का सदैव ध्यान रखा है. आज हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंःसतपाल महाराज के क्षेत्र में जाने से अधिकारियों ने काटी कन्नी, BDC बैठक में नहीं पहुंचा एक भी अधिकारी

वहीं, जनसंपर्क अभियान के दौरान काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने ग्रामीणों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने इन 9 सालों में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. जिसमें जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने, यूपी में राम मंदिर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण फैसलों ने जनहित की भावनाओं के अनुरूप ही काम किए गए हैं.

आगामी चुनाव की भी दिलाई यादःमहा जनसंपर्क अभियान खास तौर पर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. मंत्री महाराज ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव को देखते हुए अभी से तैयारियों में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से उत्तराखंड से बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ जिताना है. जिससे देश में और ज्यादा विकास किया जा सके. उन्होंने कहा कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु करने की ओर अग्रसर है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details