उत्तराखंड

uttarakhand

होटल का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका, आस-पास के होटलों के शीशे टूटे

By

Published : Nov 7, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 9:10 PM IST

मसूरी स्थित होटल ग्रीन ब्रीज रिजॉर्ट का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ. धमाके से आस-पास के घरों और होटलों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

mussorie
मसूरी

मसूरीः मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में होटल ग्रीन ब्रीज रिजॉर्ट का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ. धमाके से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बॉयलर फटने से प्लांट के परखच्चे उड़ गए. धमाके के दौरान बॉयलर के ऊपर लगी टीन के कई टूकड़े हो गए. वहीं, प्लांट में लगी पानी की टंकियां भी क्षतिग्रस्त हो गई.

मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में सुबह होटल ग्रीन ब्रीज रिजॉर्ट का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका हुआ. बॉयलर फटने से बॉयलर प्लांट के परखच्चे उड़ गए. वहीं, प्लांट की टीन भी टूकड़ों में आसपास के घरों में जा गिरी. बताया जा रहा है धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों और होटलों के शीशे टूट गए.

होटल का बॉयलर फटने से बड़ा धमाका

ये भी पढ़ेंः एक महीने देरी के बाद भी गौला नदी में शुरू नहीं हुआ खनन, सर्वे के बाद होगा फैसला

होटल प्रबंधक राजेंद्र ने बताया कि सुबह के समय अचानक तकनीकी खराबी के कारण बॉयलर फट गया. बॉयलर फटते ही होटल स्टाफ और होटल के गेस्ट होटल से बाहर निकल आए. उन्होंने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि बॉयलर प्लांट के परखच्चे उड़ गए साथ ही होटल को भी भारी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details