उत्तराखंड

uttarakhand

बदरी-केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा, 188 लोगों को भेजा गया नोटिस

By

Published : Apr 24, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 6:24 PM IST

बीकेटीसी यानी बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. जिस पर मंदिर समिति ने 188 लोगों को नोटिस भेजकर जमीन से कब्जा खाली करने को कहा है. इसके अलावा मंदिर समिति की दुकानों और अन्य परिसंपत्तियों के किराये और लीज पर लेने वाले लोगों को भी जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं.

BKTC Sent Notice to 188 people for Illegal encroachment
बदरी केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा

बदरी केदार मंदिर समिति की जमीनों पर कब्जा करने वालों को भेजा गया नोटिस.

देहरादूनःउत्तराखंड में बदरी-केदार मंदिर समिति (BKTC) की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. बीकेटीसी की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले 188 लोगों को नोटिस भेजा गया है, जिन्हें जल्द से जल्द कब्जा खाली करने को कहा गया है. अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो उनके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, बदरी-केदार मंदिर समिति की परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण देखने को मिल रहा है. इसके खिलाफ अब समिति बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि उत्तराखंड और अन्य राज्यों में मौजूद बीकेटीसी की परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी, जिसकी बारीकी से जांच करवाई गई और इन जमीनों पर कब्जा पाया गया है. ऐसे में 188 लोगों को मंदिर समिति की तरफ से नोटिस भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ धाम में दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट

बदरी-केदार मंदिर समिति की मानें तो इन 188 अतिक्रमणकारियों के अलावा और भी कई ऐसे लोग हैं, जो मंदिर समिति की संपत्तियों पर कब्जा करके बैठे हैं. ऐसे सभी लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो जल्द से जल्द मंदिर समिति की परिसंपत्तियों से अपना कब्जा हटा लें, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अजेंद्र अजय का कहना है कि लंबे समय से मंदिर समिति की किराये या लीज पर दी गई दुकानों और अन्य परिसंपत्तियों पर अनुबंध के अनुसार किराया नहीं दिया जा रहा था. इस पर मंदिर समिति ने एक कड़ा एक्शन लिया है.

अजेंद्र अजय ने बताया कि जिन्होंने बीकेटीसी का किराया नहीं दिया था, उनसे पिछले वित्तीय वर्ष में 22 लाख रुपए की वसूली की गई है. इस बार भी लगातार यह वसूली जारी है. मंदिर समिति ने उन लोगों को सख्त चेतावनी दी है जो मंदिर समिति की परिसंपत्तियों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जो किराए और लीज पर हैं, वो मंदिर समिति के अनुबंध के अनुसार अपना भुगतान समय पर कर दें.

चढ़ावे में संपत्ति भी देते हैं भक्त:गौर हो कि उत्तराखंड में मौजूद चारों धामों में से एक बदरी विशाल धाम देश के चारधामों में से एक है. यहां देश भर से लोग अपनी श्रद्धा से चढ़ावा देते हैं. कुछ लोग अपनी अचल संपत्ति भी भगवान बदरीनाथ को चढ़ावे में दे देते हैं. ऐसे में पिछली कई शताब्दियों से लगातार उत्तराखंड में मौजूद बदरीनाथ धाम के नाम पर चढ़ावे की भूमि महाराष्ट्र के मुरादनगर, गुजरात, लखनऊ जैसी जगहों पर मौजूद हैं. वहीं प्रदेश के भीतर भी हल्द्वानी, रामनगर, देहरादून, चमोली, पांडुकेश्वर जैसी जगहों पर भगवान बदरीनाथ के नाम पर लोगों ने अपनी जमीनों को दान दिया है. लेकिन लंबे समय से इन संपत्तियों की देखरेख न होने की वजह से इन पर लगातार अवैध कब्जे हुए हैं. अब बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की पहल पर इन जमीनों की खोजबीन की जा रही है, जहां पर कई जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details