उत्तराखंड

uttarakhand

केदारनाथ जा रहे थे तीन युवक, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास गहरी खाई में गिरी बाइक, एक की मौत

By

Published : Jul 7, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 12:55 PM IST

ऋषिकेश में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर एक बाइक हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से केदारनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी के समीप शुक्रवार अलसुबह एक मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार एक यात्री की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. एक बाइक सवार अमेठी उत्तर प्रदेश निवासी बताए जा रहे हैं, जो केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे.

प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि शिवपुरी में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है. सूचना पर चौकी प्रभारी शिवपुरी प्रदीप रावत लेकर मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक नीरज चौहान के साथ टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम विश्वास प्रताप सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना अमेठी उत्तर प्रदेश बताया, जिसे हल्की चोट लगी थी.
पढ़ें-चंपावत में रोडवेज बस का ब्रेक फेल, हलक में अटकी 28 यात्रियों की जान

उसने जानकारी दी कि उसके दो और साथी ऋषिकेश से केदारनाथ की ओर जा रहे थे तो शिवपुरी के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गई. विश्वनाथ ऊपर झाड़ियों में गिर गया था, इस कारण से हल्की चोटें आईं हैं. करीब 70 मीटर गहरी खाई से एसडीआरएफ की मदद से दो व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया. इनमें आकाश उपाध्याय (25) पुत्र राजू उपाध्याय निवासी सुल्तानपुर, अमेठी, उत्तर प्रदेश की मौत हो गई थी. जबकि उसके साथी अपूर्व सिंह (21) पुत्र संजय सिंह निवासी अमेठी उत्तर प्रदेश घायल अवस्था में मिला.

Last Updated : Jul 7, 2023, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details