उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैक्सिको में वर्ल्ड होलसेल कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए गणेश जोशी, एशियाई देशों में कृषि व्यापार के लिए कॉर्डिनेशन ग्रुप का होगा गठन

Agriculture Minister Ganesh Joshi reached Mexico होलसेल मार्केट एसोसिएशन के तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 2023 में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भाग लिया है. सम्मेलन में एशियाई देशों में कृषि व्यापार कॉर्डिनेशन ग्रुप का गठन करने पर चर्चा हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2023, 8:10 PM IST

देहरादून:मैक्सिको के कैनकुन में चल रहे वर्ल्ड होलसेल मार्केट एसोसिएशन के तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 2023 में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. इसी बीच उन्होंने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. इस सम्मेलन में कृषि मंडियों का आधुनिकरण करने, थोक बिक्री बाजार की वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई.

सम्मेलन में कृषि मंडियों के मैनेजमेंट को लेकर चर्चा: इसके अलावा बड़े शहरों में कृषि मंडियों के मैनेजमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. कृषि मंडियों में स्वच्छता को बेहतर बनाने और डिजिटल करण के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि मंडियों से व्यापार करने पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी राष्ट्रीय कृषि विपणन बोर्ड यानी कौसाम्ब भी के अध्यक्ष हैं.

एशियाई देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए एक ग्रुप जरूरी:वर्ल्ड कांफ्रेंस में इस विषय पर एक सहमति बनाई गई कि एशियाई देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए एक ग्रुप के गठन की जरूरत है. कृषि मंडियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित करने और व्यापार को सुगम बनाने के लिए यह ग्रुप काम करेगा.

ये भी पढ़ें:किसानों ने मंत्री जोशी के सामने उठाया कर्ज और बिजली बिल माफी का मुद्दा, नुकसान सर्वे में अनियमितता का लगाया आरोप

सम्मेलन में 165 देशों के 300 प्रतिनिधियों ने लिया भाग:बता दें कि थोक बाजार के अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा मेक्सिको के कैनकुन में थोक बाजारों का तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें दुनिया भर के 165 देशों के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बार "खाद्य बाजार का भविष्य उपभोक्ताओं की अपेक्षानुरूप, थोक एवं फुटकर बाजार का आधुनीकरण वर्ष 2030 तक" थीम पर सभी देश अपने अपने देश के हालातों के आधार पर विचार रखेंगे.

ये भी पढ़ें:किसानों को देने के बजाय सड़कों पर फेंक दी गई खाद, नप गए कृषि विभाग के अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details