देहरादून:मैक्सिको के कैनकुन में चल रहे वर्ल्ड होलसेल मार्केट एसोसिएशन के तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 2023 में आज कृषि मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. इसी बीच उन्होंने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. इस सम्मेलन में कृषि मंडियों का आधुनिकरण करने, थोक बिक्री बाजार की वर्तमान चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई.
सम्मेलन में कृषि मंडियों के मैनेजमेंट को लेकर चर्चा: इसके अलावा बड़े शहरों में कृषि मंडियों के मैनेजमेंट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. कृषि मंडियों में स्वच्छता को बेहतर बनाने और डिजिटल करण के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कृषि मंडियों से व्यापार करने पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. वहीं, कृषि मंत्री गणेश जोशी राष्ट्रीय कृषि विपणन बोर्ड यानी कौसाम्ब भी के अध्यक्ष हैं.
एशियाई देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए एक ग्रुप जरूरी:वर्ल्ड कांफ्रेंस में इस विषय पर एक सहमति बनाई गई कि एशियाई देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए एक ग्रुप के गठन की जरूरत है. कृषि मंडियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समन्वय स्थापित करने और व्यापार को सुगम बनाने के लिए यह ग्रुप काम करेगा.