उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी में गिर गयी थी निर्माणाधीन पार्किंग, प्रशासन को घंटों तक नहीं थी जानकारी

By

Published : May 1, 2021, 2:23 PM IST

Updated : May 1, 2021, 2:40 PM IST

मसूरी में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग का लेंटर सुबह अचानक गिर गया. कई घंटों तक लेंटर गिरने की जानकारी प्रशासन को नहीं थी.

parking-under-construction
parking-under-construction

देहरादून:मसूरी में बन रहे निर्माणाधीन पार्किंग के एक हिस्से के गिरने के घंटों बाद भी शासन स्तर पर इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. हालांकि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया. लेकिन जिस तरह का यह हादसा हुआ था उससे कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी.

पार्किंग गिरने की प्रशासन को नहीं थी जानकारी

पढ़ें:मसूरी में निर्माणाधीन पार्किंग का लेंटर गिरा, 12 घंटे से बाधित है हाईवे

देहरादून के पर्यटक स्थल मसूरी में निर्माणाधीन पार्किंग के निर्माण में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल इस पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा अचानक आज सुबह भरभरा कर गिर पड़ा. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. इस मामले में सचिव आरके सुधांशु ने बताया कि इस वक्त किसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में थे. उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी. मसूरी में कई सालों से बन रहे इस पार्किंग का एक हिस्सा गिर गया है. वहीं, सचिव आरके सुधांशु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बात कहकर खुद का पल्ला तो झाड़ लिया है.

Last Updated : May 1, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details