उत्तराखंड

uttarakhand

मसूरी देहरादून मार्ग पर प्रशासन ने अतिक्रमण किया चिन्हित, इतने दिन का मिला नोटिस

By

Published : Nov 12, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 11:54 AM IST

जिलाधिकारी सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) के निर्देशों पर मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को तय समय पर अतिक्रमण हटाने की मोहलत दी है. इससे पहले भी मसूरी में अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई हो चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍‍मसूरी:जिलाधिकारी सोनिका सिंह (Dehradun DM Sonika Singh) के निर्देशों पर मसूरी देहरादून मार्ग (Mussoorie Dehradun Road) पर अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन की टीम ने अतिक्रमणकारियों को तय समय पर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है, जिसके बाद प्रशासन खुद ही अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा. वहीं इससे पहले भी मसूरी में अवैध निर्माण पर पीला पंजा चल चुका है. वहीं प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया है.

गौर हो कि अवैध निर्माण को चिन्हित (Illegal construction marked in Mussoorie) करने की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. साल 2020 में मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाकर कई अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया था. लेकिन एक बार फिर सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया जा रहा है. साथ ही अवैध निर्माण को चिन्हित किया जा रहा है. एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी देहरादून मार्ग पर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें-मसूरी में अवैध निर्माण सील, कुछ और भवनों पर लटकी एमडीडीए की कार्रवाई की तलवार

वहीं अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर अतिक्रमण और अवैध निर्माण (Action on illegal construction in Mussoorie) को स्वयं हटाने के लिये नोटिस देकर तय समय दिया गया है. अगर दिए गए समय के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो फिर जिला प्रशासन अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, मसूरी नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग के नियमों के अनुसार सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें-मसूरी: एमडीडीए ने कैम्पटी मार्ग पर अवैध निर्माण किया ध्वस्त

बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा सदर एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल (Mussoorie SDM Naresh Chandra Durgapal) और एसडीएम मसूरी शैलेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, मसूरी नगर पालिका परिषद, मसूरी पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा मसूरी देहरादून सड़क किनारे हुए अतिक्रमण और अवैध निर्माण को चिन्हित किया गया.

Last Updated : Nov 12, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details