उत्तराखंड

uttarakhand

अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ने लिया ऋषभ का हालचाल, पंत की हुई प्लास्टिक सर्जरी

By

Published : Dec 31, 2022, 9:18 AM IST

Updated : Dec 31, 2022, 1:10 PM IST

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में घायल हैं. उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर ऋषभ पंत का हालचाल लेने मैक्स अस्पताल पहुंचे. वहीं ऐसी रिपोर्ट हैं कि बीसीसीआई के डॉक्टरों की टीम भी देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचने वाली है.

Anil Kapoor
Anil Kapoor

ऋषभ पंत से मिलने मैक्स अस्पताल पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर.

देहरादून: दुर्घटना में घायल डैसिंग क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है. कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर ट्वीट कर दुख जताया था. साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के जल्द ठीक होने की कामना की. ऋषभ पंत के साथी तमाम क्रिकेटरों ने भी हादसे पर दुख जताते हुए पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है. आज दो मशहूर फिल्म अभिनेता अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की.

ऋषभ पंत से मिले अनुपम खेर और अनिल कपूर: आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर घायल ऋषभ पंत की कुशलता जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. अनिल कपूर और अनुपम खेर ने ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. दरअसल अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. ऋषभ पंत दोनों के फेवरेट क्रिकेटर भी हैं.

दोनों अभिनेताओं ने क्या कहा: पंत से से मुलाकात करने के बाद अनुपम खेर और अनिल कपूर ने कहा कि हम एक फैन के नाते उनका हालचाल लेने गए थे. वह फाइटर की तरह लड़ रहे हैं. बहुत जोश में हैं और बहुत जल्द ही ठीक हो कर बाहर आएंगे. अनिल कपूर ने कहा कि हमने उन्हें बहुत हंसाया भी और वह बहुत जल्दी रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द वह मैदान में होंगे.

राजभवन ने भेजा प्रतिनिधि:ऋषभ पंत का हाल चाल जानने के लिए राजभवन ने एक प्रतिनिधि को मैक्स हॉस्पिटल भेजा है. प्रतिनिधि ने ऋषभ पंत की मां से मुलाकात कर गुलदस्ता दिया और राज्यपाल की ओर से दिए गए पत्र को सौंपा, साथ ही हालचाल भी जाना. साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार भी ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे. उन्होंने ऋषभ पंत की मां से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

राजभवन ने भेजा प्रतिनिधि.

ऋषभ की हुई प्लास्टिक सर्जरी:बताया जा रहा है कि घायल ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी हुई है. दरअसल ऋषभ कार में आग लगने से झुलस गए थे. वहीं कार का शीशा तोड़ते समय उन्हें पैर और हाथों में चोटें आई हैं. उनकी मैक्स अस्पताल में छोटी प्लास्टिक सर्जरी हुई है. बड़ी प्लास्टिक सर्जरी के लिए उन्हें दिल्ली ले लाया जा सकता है. डीजीसीए की एक टीम देहरादून आ रही है. जरूरत पड़ने पर उनको एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए 'देवदूत' साबित हुए हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर, उत्तराखंड पुलिस करेगी सम्मानित

ऋषभ के स्वास्थ्य पर बीसीसीआई की नजर: वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा कि ऋषभ पंत के स्वास्थ्य की बारीकी के निगरानी कर रहे हैं. ऐसी खबरें हैं कि बीसीसीआई के डॉक्टरों का दल ऋषभ पंत का हालचाल लेगा. अगर उन्हें लगेगा कि ऋषभ को और बेहतर इलाज की जरूरत है तो वो ऋषभ को वहां शिफ्ट कर सकते हैं. 30 दिसंबर को तड़के 5.30 बजे दिल्ली से रुड़की जाते वक्त पंत की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई. यह हादसा मोहम्मदपुर जट के पास हुआ. वह अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. हाल ही में ऋषभ पंत दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट करने के बाद लौटे थे. बहरहाल, पीएम मोदी के अलावा कई मशहूर हस्तियों ने ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है.

Last Updated : Dec 31, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details