उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में मिले 61 नए कोरोना संक्रमित, दो मरीजों की मौत, 165 हुए स्वस्थ

By

Published : Aug 31, 2022, 7:20 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 495 हो गई है. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 165 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

देहरादून: उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 61 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि 165 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 495 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.24% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,213 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 98,617 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.50% है. वहीं, इस साल अब तक 321 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 21 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 3, चमोली में 1, चंपावत में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 18, पिथौरागढ़ में 4, टिहरी में 3, यूसनगर में 3 और उत्तरकाशी में 3 नये कोरोना मरीज मिले हैं.

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

ये भी पढ़ेंःलंबे समय तक कोरोना से बीमार लोगों पर दो साल बाद तक इन गंभीर बीमारियों का रहता है खतरा

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 18,182 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 86,64,017 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,53,000 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,31,171 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details