उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 167

By

Published : Jun 22, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 7:18 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे फिर बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 50 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 194 हो गई है. वहीं, 20 मरीज ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

CORONA
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण

देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि 20 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 194 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.01% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,263 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,488 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.95% है. वहीं, इस साल अबतक 277 मरीजों की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण

पढ़ें-International Yoga Day: पतंजलि योगपीठ और शांतिकुंज में मनाया गया योग दिवस

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 29 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, चमोली में 3, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 2, टिहरी में 4, उधम सिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी में 2 नये केस मिले हैं. बाकी के 5 जिलों में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में बुधवार को 7,288 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 84,91,082 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,19,077 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,24,742 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,70,496 बच्चों को पहली डोज और 2,13,021 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.

Last Updated : Jun 22, 2022, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details