उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में शनिवार को मिले 38 नए मरीज, 59 ने जीती जंग, सक्रिय केस 500 से नीचे

By

Published : Aug 7, 2021, 6:34 PM IST

उत्तराखंड में शनिवार (7 अगस्त) को कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 59 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है.

dehradun corona news
dehradun corona news

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में काफी कमी आई है. शनिवार 7 अगस्त को प्रदेश में कोरोना के 38 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 48 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव केसों (जिनका इलाज चल रहा है) की संख्या भी घटकर 492 हो गई है.

प्रदेश में अभीतक 3,42,374 कोरोना के मरीज मिले हैं, इसमें से 3,28,476 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक 7,367 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 95.94% है. वहीं सैंपल पॉजिटिविटी दर 0.17% है. हालांकि डेथ रेट 2.15% है.

7 अगस्त का आंकड़ा: प्रदेश में शनिवार को अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 2, चमोली में 2, चंपावत में 2, देहरादून में 8, हरिद्वार में 6, नौनीताल में 3, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 4, टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में कोरोना का एक मरीज मिला है.

पढ़ें- शाबाश 'नीरज' शाबाश! भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

जिलों में एक्टिव मरीजःसबसे ज्यादा देहरादून में 209 मरीज एक्टिव हैं. इसके अलावा अल्मोड़ा में 8, बागेश्वर में 13, चमोली में 52, चंपावत में 25, हरिद्वार में 13, नैनीताल में 5, पौड़ी गढ़वाल में 14, पिथौरागढ़ में 58, रुद्रप्रयाग में 31, टिहरी में 5, उधम सिंह नगर में 42, और उत्तरकाशी में 17 मरीज हैं.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 1,75,244 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं अभीतक 45+ में 50,14,385 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 15,73,300 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में 18+ के 1,04,744 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details