उत्तराखंड

uttarakhand

आज कोरोना के 21 नये मामले आये सामने, 147 पहुंची संक्रमितों की संख्या

By

Published : May 4, 2023, 7:17 PM IST

आज प्रदेश में कोरोना के 21 नये मामले आये सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 रह गई है. राजधानी देहरादून से सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.

Corona patients in Uttarakhand
आज कोरोना के 21 नये मामले आये सामने

देहरादून: उत्तराखंड में दिनों दिन कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. चारधाम यात्रा के बीच कोरोना के कम होते मामले सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत भरी खबर है. आज उत्तराखंड में कोरोना के महज 21 नए मामले सामने आये हैं. आज कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 91 रही. अगर प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव केसों की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के मार् 147 एक्टिव मरीज हैं.

कोरोना से पिछले 24 घंटों में कोई भी मौत नहीं हुई है. जिलेवार अगर आंकड़ों का बात करें तो आज सबसे ज्यादा कोरोना के केस देहरादून में मिले हैं. देहरादून में आज कोरोना के 7 केस मिले हैं. इसके बाद नैनीताल जिले में कोरोना के 5 मामले सामने आये हैं, जो कि चिंताजनक है. रुद्रप्रयाग में कोरोना के 4 मामले सामने आये हैं. चमोली और उत्तरकाशी में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये दोनों ही जिले चारधाम यात्रा के मुख्य जिले हैं. हरिद्वार जिले से कोरोना के 2, पौड़ी से 1, चंपावत से 2 मामले सामने आये हैं. इसके अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है.

पढ़ें-कैबिनेट बैठक: छाया रहा मंत्री प्रेमचंद 'पिटाई' मुद्दा, 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई चारा नीति को मंजूरी सहित ये रहे Key Points

बता दें प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही सभी लोगों से कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर अपनाने की अपील की है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में अलग से बेड्स की व्यवस्था की है. ऑक्सीजन को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है. स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में चारधाम यात्रा को लेकर भी सभी से एहतियाती कदम उठाने की अपील कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details