उत्तराखंड

uttarakhand

युवा कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 2, 2020, 5:41 PM IST

चंपावत के लोहाघाट में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मंहगाई को लेकर भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

protest
प्रदर्शन

चंपावत:लोहाघाट में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मंहगाई को लेकर भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार का पुतला फूंक.

पढ़ें:अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को करना पड़ा विरोध का सामना, धरने पर बैठे नेता

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि अगर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे तो वह सुप्रीम कोर्ट क्यों गए. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार पर लिप्त हो गई है. भाजपा का जीरो टालरेंस एक जुमला बन कर रह गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में मंहगाई ने लोगों की कमर तोड़ के रख दी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश और प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details