उत्तराखंड

uttarakhand

चंपावत: लॉकडाउन का फायदा उठा रहे व्यापारी, लोगों से वसूल रहे ज्यादा दाम

By

Published : Mar 25, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 11:09 PM IST

सब्जियों के बढ़े दामों के लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से सब्जियों के दामों पर नियंत्रण करने के साथ हर दूसरे दिन दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने की मांग की है.

champawat
लॉकडाउन के बाद भी सब्जी मंडी में लगी लोगों की भीड़

चंपावत:कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. वहीं, चंपावत जिले में लॉकडाउन कि पहली सुबह सब्जी मंडी व किराने की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. ऐसे में लोगों के बीच इस अफरा-तफरी का दुकानदारों ने भी जमकर फायदा उठाया और सब्जियों व खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए. जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.

व्यापारियों के सब्जियों के बढ़ाये दाम.

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. ऐसे में लॉकडाउन में छूट के समय व्यापारी भी इस फायदा उठाने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर पुलिस ने सख्ती के बावजूद भी लोग एहतियात नहीं बरत रहे हैं. लोगों की मानें तो दुकानदारों ने लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ा दिए हैं. मंडी में 20 रुपये किलो मिलने वाला आलू 30 से 35 रुपय किलो में बिक रहा है. वहीं, 25 रुपये किलो मिलने वाला टमाटर 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़े-PM ने कोरोना से लड़ने वाले जिन 'वीरों' को दिया था धन्यवाद, पुलिस उन्हीं से कर रही बदसलूकी

वहीं, सब्जियों के बढ़े दामों के लेकर लोगों ने जिला प्रशासन से सब्जियों के दामों पर नियंत्रण करने के साथ हर दूसरे दिन दुकानों पर रेट लिस्ट लगाने की मांग की है.

Last Updated : Mar 25, 2020, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details